कंपनियां

Adani Green ने ‘थर्ड-पार्टी’ संबंधी अमेरिकी जांच पर दी सफाई, कोई नोटिस नहीं मिला

बीएसई को भेजे जवाब में अदाणी ग्रीन ने कहा, ‘कंपनी का कहना है कि उसे कथित लेख में आरोप की जांच के संबंध में अमेरिकी न्याय विभाग से कोई नोटिस नहीं मिला है।’

Published by
अमृता पिल्लई   
Last Updated- March 19, 2024 | 10:50 PM IST

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने मंगलवार को अमेरिकी जांच से संबंधित खबरों पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि कंपनी किसी ‘थर्ड-पार्टी’ द्वारा उल्लंघन की जांच से अवगत है और उसे इस संबंध में कोई नोटिस नहीं मिला है। एक्सचेंजों द्वारा पूछे गए सवालों के बाद कंपनी की ओर से यह स्पष्टीकरण आया है।

बीएसई को भेजे जवाब में अदाणी ग्रीन ने कहा, ‘कंपनी का कहना है कि उसे कथित लेख में आरोप की जांच के संबंध में अमेरिकी न्याय विभाग से कोई नोटिस नहीं मिला है।’

कंपनी ने अपने बयान में ब्लूमबर्ग द्वारा प्रकाशित लेख का जिक्र किया है जिसमें प्रमोटर गौतम अदाणी और समूह के आचरण की अमेरिकी जांच की बात कही गई है। मंगलवार को अदाणी ग्रीन ने कहा, ‘कंपनी तीसरे पक्ष द्वारा अमेरिकी भ्रष्टाचार-रोधी कानूनों के संभावित उल्लंघन में अमेरिकी न्याय विभाग की जांच से अवगत है।’

अदाणी ग्रीन ने कहा कि उसका तीसरे पक्ष के साथ कोई संबंध नहीं है और इसलिए, ‘वह उस मौजूदा अमेरिकी जांच के दायरे पर टिप्पणी करने में असमर्थ है कि कंपनी (अदाणी ग्रीन) या उसका कोई भी कर्मी तीसरे पक्ष के साथ कथित लेनदेन से जुड़ा रहा है।’

पिछले सप्ताह ब्लूमबर्ग ने खबर प्रकाशित की थी जिसमें मामले से सीधी जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कहा गया, ‘अमेरिकी अभियोजकों ने भारत के अदाणी समूह की जांच का दायरा इसे ध्यान में रखते हुए बढ़ाया है कि क्या कंपनी रिश्वतखोरी में शामिल हो सकती है।’

रिपोर्ट के बाद से ही अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पावर, अदाणी टोटाल गैस सहित समूह की कई कंपनियों ने स्पष्ट किया है कि उन्हें आरोप के संबंध में अमेरिका के न्याय विभाग से कोई नोटिस नहीं मिला है। अदाणी ग्रीन ऐसी एकमात्र कंपनी है जिसने अपने स्पष्टीकरण में तीसरे पक्ष का जिक्र किया है।

First Published : March 19, 2024 | 10:50 PM IST