अदाणी फैमिली ने अंबुजा सीमेंट्स में अतिरिक्त 8,339 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके साथ ही अंबुजा सीमेंट्स में अदाणी की प्रवर्तक हिस्सेदारी बढ़कर 70.3 प्रतिशत हो गई है।
अंबुजा सीमेंट्स ने अपने बयान में कहा है, ‘कंपनी की प्रवर्तक अदाणी फैमिली ने 8,339 करोड़ रुपये का अन्य निवेश कर कंपनी में वारंट को पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया है। इससे कुल निवेश बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये हो गया है।’
सितंबर 2022 में, अदाणी समूह ने होल्सिम की अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में हिस्सेदारी खरीदी थी। इस अधिग्रहण के बाद, अक्टूबर 2022 में अंबुजा सीमेंट्स ने हारमोनिया ट्रेड ऐंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (अदाणी फैमिली की इकाई) को 47.74 करोड़ वारंट आवंटन (418.87 रुपये प्रति वारंट के निर्गम भाव पर) की घोषणा की थी और प्रत्येक वारंट समय इक्विटी शेयर में बदले जाने योग्य था। शर्तों के अनुसार, अदाणी फैमिली करीब 5,000 करोड़ रुपये पहले ही लगा चुकी थी जो वर्ष 2022 में कुल निर्गम आकार का 25 प्रतिशत है।
निवेश का दूसरा चरण मार्च में पूरा किया गया था, जिसमें अदाणी फैमिली ने आंशिक तौर पर इन वारंट को इक्विटी में तब्दील किया और अंबुजा सीमेंट्स में अन्य 6,661 करोड़ रुपये लगाए तथा हिस्सेदारी बढ़ाकर 66.7 प्रतिशत की।
अंबुजा सीमेंट्स द्वारा बीएसई को दी गई जानकारी के अनुसार, ताजा वारंट कन्वर्जन कंपनी के 26.54 करोड़ इक्विटी शेयरों के आवंटन के लिए 416.87 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर स्वीकृत किया गया था, प्रवर्तक स्वामित्व के तहत अन्य 3.6 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल की गई।
मंगलवार के कारोबार में, अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 617 रुपये पर बंद हुआ था, जो उसके पिछले दिन के बंद भाव से 1.68 प्रतिशत तक अधिक है। प्रमुख सलाहकार फर्म आईआईएएस ने शुरू में निवेशकों को ऐसे वारंट के निर्गम के खिलाफ वोट देने को कहा था।