कंपनियां

­Accenture ने 16.7 अरब डॉलर का राजस्व कमाया

विदेशी मुद्रा प्रभाव रहा नकारात्मक, तीसरी तिमाही में 16.9-17.5 अरब डॉलर राजस्व की उम्मीद

Published by
भाषा   
Last Updated- March 20, 2025 | 10:48 PM IST

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा और परामर्शक कंपनी एक्सेंचर का दिसंबर-फरवरी की अवधि में राजस्व सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर 16.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। यह कंपनी के 16.2 अरब डॉलर से 16.8 अरब डॉलर के अनुमान के अनुरूप है। आयरलैंड मुख्यालय वाली इस कंपनी ने अपने पूरे साल के राजस्व वृद्धि परिदृश्य की निचली सीमा को स्थानीय मुद्रा में पहले के 4 से 7 प्रतिशत से 5 से 7 प्रतिशत कर दिया है। एक्सेंचर सितंबर-अगस्त वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए राजस्व 16.66 अरब डॉलर रहा, जो अमेरिकी डॉलर में पांच प्रतिशत और स्थानीय मुद्रा में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘तिमाही के दौरान विदेशी मुद्रा प्रभाव लगभग नकारात्मक 3.0 प्रतिशत था, जबकि कंपनी की पहली तिमाही की जारी आय में नकारात्मक 2.5 प्रतिशत की धारणा दी गई थी।’ एक्सेंचर को 2024-25 की तीसरी तिमाही में 16.9 अरब डॉलर से 17.5 अरब डॉलर के बीच राजस्व की उम्मीद है। तिमाही के अंत में वैश्विक स्तर पर कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 8,01,000 से अधिक थी।

 

First Published : March 20, 2025 | 10:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)