कंपनियां

पीएम बिजली योजना से 8.86 लाख को फायदा

एमएसजीएमबीवाई दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू ‘रूफटॉप’ सौर पहल है

Published by
रुचिका चित्रवंशी   
Last Updated- February 11, 2025 | 11:22 PM IST

केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने मंगलवार को कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (पीएमएसजीएमबीवाई) के तहत कुल 8.86 लाख परिवारों को फायदा हुआ है, जिसका उद्देश्य छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने को बढ़ावा देना है। पीएमएसजीएमबीवाई दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू ‘रूफटॉप’ सौर पहल है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री नाइक ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि ‘रूफटॉप’ सौर संयंत्र लगाने से कुल 8.86 लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि 6 फरवरी तक योजना के राष्ट्रीय पोर्टल पर कुल 1.71 करोड़ पंजीकरण और 45.15 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। मंत्री द्वारा उच्च सदन में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, छह फरवरी तक इस योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश में कोई भी परिवार लाभान्वित नहीं हुआ है, जबकि सिक्किम (4), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (5) और नागालैंड (7) में एकल अंक में परिवार लाभान्वित हुए है।

First Published : February 11, 2025 | 11:22 PM IST