दूरसंचार विभाग ने एयरटेल को स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र दे दिया है। विभाग ने कंपनी द्वारा अग्रिम भुगतान करने के कुछ घंटों के भीतर ही एयरटेल को आवंटन पत्र दिया है। भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि यह पहली बार है जब दूरसंचार विभाग ने अग्रिम भुगतान करने के दिन ही स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र सौंपा।
मित्तल ने एक बयान में कहा, ‘एयरटेल ने स्पेक्ट्रम बकाया के लिए 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया और कुछ घंटों के भीतर दी गई फ्रीक्वेंसी बैंड के लिए आवंटन पत्र दे दिया गया।’ आगे उन्होंने कहा- ‘वादे के अनुसार दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम के साथ ई-बैंड का आवंटन किया गया है। कोई कमी नहीं, कोई देरी नहीं। सत्ता के गलियारों के कोई चक्कर नहीं और कोई लंबा दावा नहीं। कारोबारी सुगमता पूरी तरह प्रभावी है।’
दूरसंचार मंत्री अश्विणी वैष्णव ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जानकारी दी कि दूरसंचार विभाग ने असाइनमेंट लेटर जारी कर दिया है. साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा- ‘5G अपडेट: स्पेक्ट्रम असाइनमेंट लेटर जारी, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स से आग्रह है कि वो 5जी लॉन्च करने को तैयार हो जाएं।’
हाल ही में हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार सेवाप्रदाताओं – भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, अदाणी डेटा नेटवर्क्स और वोडाफोन आइडिया से दूरसंचार विभाग को लगभग 17,876 करोड़ रुपये मिले हैं।
अन्य सभी दूरसंचार कंपनियों ने 20 सालाना किश्तों में भुगतान करने का विकल्प चुना है, वहीं भारती एयरटेल ने चार सालाना किश्तों के बराबर 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।