फूड डिलिवरी और तकनीक की दिग्गज कंपनी स्विगी ने मई महीने में चार दिवसीय कार्य सप्ताह अपनाने का फैसला किया है। बेंगलूरु स्थित इस कंपनी ने कहा कि इस अभूतपूर्व समय में वह यह समझती है किकिसी भी कंपनी की सफलता मूल रूप रूप से उसके कर्मचारियों की तंदुरुस्ती से (शारीरिक और मानसिक दोनों से) जुड़ी होती है।
स्विगी में मानव संसाधन प्रमुख गिरीश मेनन ने 1 मई, 2021 को कर्मचारियों को भेजे गए एक आंतरिक मेल में कहा कि प्रयासों के सम्मान के तौर पर और मई में कोविड के मामलों में इजाफा होने की आशंका से हम आप सभी को चार दिवसीय कार्य सप्ताह प्रदान करना चाहते हैं।