Israel-Palestine War: भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के इजराइल में लगभग 250 कर्मचारी हैं। कंपनी अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और कारोबार की स्थिति पर बारीकी से निगरानी कर रही है। इसकी जानकारी कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसरएन गणपति सुब्रमण्यम (NGS) ने 11 अक्टूबर को दी।
टीसीएस के Q2FY24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए TCS के फाइनेंशियल रिजल्ट घोषित करते समय एनजीएस ने कहा कि कंपनी स्थिति पर नजर रख रही है।
उन्होनें कहा कि यदि लोग इजराइल से वापस आना या रहना चाहते हैं, तो हमें अपने ग्राहकों से चर्चा करनी होगी। युद्ध के चलते अधिकांश उड़ानें रोक दी गई हैं या रद्द कर दी गई हैं। यह निर्णय लेने में हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा हमारा लिए सबसे जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि, जिन 250 लोगों के बारे में हमने बात की, उनमें से बड़ी संख्या में स्थानीय लोग हैं। हमें भारत और अन्य देशों के उन लोगों के बारे में चिंता करनी होगी जो प्रोजेक्ट के लिए इजराइल गए हैं।
यह भी पढ़ें : TCS Q2 Results: टीसीएस का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 8.7% बढ़ा, 17 हजार करोड़ रुपये के बायबैक का भी ऐलान
एनजीएस ने कहा कि ऐसी स्थितियों में टीसीएस ग्राहकों के साथ बहुत करीब से काम करता है और उनकी बात सुनता है कि वे अपनी खुद की वर्कफोर्स के लिए क्या करने वाले हैं, प्रायोरिटी एप्लीकेशंस, सिस्टम सपोर्ट आदि क्या हैं।
उन्होंने कहा, “मैं इजराइल में काम कर रहे अपने कर्मचारियों को धन्यवाद और सलाम करना चाहता हूं। ऐसी हालात में वह वहां रुके हुए हैं और कंपनी के कस्टमर्स को सपोर्ट भी दे रहे हैं।” एनजीएस ने कहा कि कंपनी उनके संपर्क में है और सुनिश्चित करते हैं कि वे सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें : इजरायल संघर्ष: इजरायल-हमास युद्ध के बीच IT कंपनियां सतर्क
भारत ने इजराइल से वापस आने के इच्छुक भारतीयों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार रात ट्वीट कर यह जानकारी दी।
सरकार की तरफ से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब हमास उग्रवादियों और इजराइल के बीच पांचवें दिन भी सैन्य संघर्ष जारी है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को ट्वीट किया, “भारत उन भारतीयों की इज़राइल से वापसी की सुविधा के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर रहा है जो घर वापस आना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”