अमेरिका में मंदी ने अब तक 21 लाख लोगों की बलि ले ली है।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष दिसंबर में मंदी के दौर में इस देश के आने के बाद से अब तक लगभग 21 लाख लोग रोजगार गंवा चुके हैं।
देश में ज्यादातर बड़ी कंपनियां इस वक्त छंटनी का हथियार चला रही हैं। पिछले 11 महीनों के दौरान बड़ी छंटनियों में खासा इजाफा हुआ है।
श्रम आंकड़ों के ब्यूरो ने बताया कि दिसंबर 2007 से नवंबर 2008 के बीच बड़े पैमाने पर हुई छंटनियों के कारण 21,08,743 लोग बेरोजगार हुए हैं। पिछले दिसंबर में बेरोजगारों की यह संख्या लगभग 1,41,750 थी।