कंपनियां

बम अफवाह से 20 उड़ानें बाधित, एक सप्ताह में विमानन कंपनियों की 80 से ज्यादा मिलीं धमकियां

अकासा एयर, एयर इंडिया और इंडिगो जैसी विमानन कंपनियों के 20 से अधिक विमानों में बम की धमकी मिलने से सुरक्षा जांच के कारण उड़ानों में देरी और मार्ग परिवर्तन का सामना करना पड़ा।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- October 20, 2024 | 9:20 PM IST

बम की अफवाहों से रविवार को भी भारतीय विमानन कंपनियों के उड़ान संचालन में खलल जारी रहा। अकासा एयर, एयर इंडिया और इंडिगो जैसी विमानन कंपनियों के 20 से अधिक विमानों में बम की धमकी मिलने से सुरक्षा जांच के कारण उड़ानों में देरी और मार्ग परिवर्तन का सामना करना पड़ा। पिछली बार ही तरह ही सभी धमकियां अफवाह साबित हुईं।

बीते सोमवार से ही भारतीय विमानन कंपनियों की 80 से ज्यादा उड़ानें ऐसी फर्जी धमकियों के कारण प्रभावित हुई हैं। दो विमानन कंपनियों के अधिकारियों ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बिज़नेस स्टैंडर्ड से बातचीत में अपनी निराशा जाहिर की और कहा कि उन्होंने इससे पहले कभी इतने दिनों तक ऐसी फर्जी धमकियों का सामना नहीं किया था।

इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी स्थिति से वाकिफ है और उसकी छह उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई58 (जेद्दा से मुंबई), 6ई87 (कोझिकोड से दम्मम), 6ई11 (दिल्ली से इस्तांबुल), 6ई17 (मुंबई से इस्तांबुल), 6ई133 (पुणे से जोधपुर) और 6ई112 (गोवा से अहमदाबाद) इससे प्रभावित हुई हैं।

विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को सोशल मीडिया के जरिये उनकी छह उड़ानों, यूके 25 (दिल्ली से फ्रैंकफर्ट), यूके 106 (सिंगापुर से मुंबई), यूके 146 (बाली से दिल्ली), यूके 116 (सिंगापुर से दिल्ली), यूके 110 (सिंगापुर से पुणे) और यूके 107 (मुंबई से सिंगापुर) को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली है।

उन्होंने कहा, ‘प्रोटोकॉल के तहत सभी संबंधित अधिकारियों को मामले की तुरंत जानकारी दी गई और उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के मुताबिक सुरक्षा प्रक्रिया जारी है। हमेशा की तरह हमारे यात्रियों, क्रू और विमान की सुरक्षा और संरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है।’

अधिकारियों ने बताया कि बम की धमकी के कारण रविवार को एयर इंडिया की भी कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं। हालांकि, एयर इंडिया ने इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। विस्तारा असल में टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच 51:49 का संयुक्त उद्यम है। एयर इंडिया का पूर्ण स्वामित्व टाटा समूह के पास है और अगले महीने विस्तारा का इसमें विलय हो जाएगा।

अकासा के प्रवक्ता ने कहा कि रविवार को उनकी छह उड़ानें अहमदाबाद से मुबंई जाने वाली क्यूपी 1102, दिल्ली से गोवा जाने वाली क्यूपी 1378, मुंबई से बागडोगरा जाने वाली क्यूपी 1385, दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली क्यूपी 1406, कोच्चि से मुंबई जाने वाली क्यूपी 1519 और लखनऊ से मुंबई जाने वाली क्यूपी 1526 को बम होने की धमकी मिली। उन्होंने कहा, ‘अकासा एयर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को तुरंत जानकारी दी गई और नियामक अधिकारियों को भी सूचित किया गया। साथ ही सभी मानक परिचालन प्रक्रियाएं भी तत्काल शुरू की गई।’

अकासा के प्रवक्ता ने कहा, ‘सभी प्रभावित हवाई अड्डों पर हवाई अड्डा सेवा टीमों ने स्थिति से बखूबी निपटने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय किया। यात्रियों की जरूरतों और उनके खानपान का भी ध्यान रखा गया। पूरी प्रक्रिया का पालन करने और सभी (छह) विमानों के गहन निरीक्षण के बाद उनका परिचालन दोबारा किया गया।’

नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के अधिकारियों ने शनिवार को विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। बैठक में कुछ विमानन कंपनियों के मुख्य कार्य अधिकारी और कुछ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे।

बीते गुरुवार को नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा था कि उनका मंत्रालय विधि एवं कानून मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ नए कानून लाने के लिए विमर्श कर रहा है। इसका उद्देश्य बम की फर्जी धमकियों और विमानों का परिचालन बाधित करने के मकसद से फर्जी कॉल करने वालों को सजा देना होगा।

First Published : October 20, 2024 | 9:20 PM IST