जीवन बीमा के नए बिजनेस प्रीमियम में 16 प्रतिशत वृद्धि

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 10:58 PM IST

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही में नए बिजनेस प्रीमियम में भारी गिरावट के बाद जीवन बीमा कंपनियों ने दूसरी तिमाही में जोरदार वापसी की है।
कुल 24 जीवन बीमाकर्ताओं का नया बिजनेस प्रीमियम जुलाई-सितंबर के दौरान दूसरी तिमाही में करीब 16 प्रतिशत बढ़ा है। लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल द्वारा जारी आंकड़ों से आर्थिक गतिविधियां तेज होने के साथ बीमा कारोबार में सुधार के संकेत मिलते हैं।
दूसरी तिमाही के दौरान बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम (एनबीपी) 75,392 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सरकारी बीमा दिग्गज भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कारोबार में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह 51,488 करोड़ रुपये रहा है। निजी बीमाकर्ताओं का एनबीपी 20 प्रतिशत बढ़कर 23,904.2 करोड़ रुपये रहा है।
पहली तिमाही महामारी के कारण हुई देशबंदी के चपेट में रही और बीमाकर्ताओं का एनबीपी 18 प्रतिशत से ज्यादा कम हुआ। एनबीपी वह प्रीमियम है, जो एक खास साल में नई पॉलिसी से मिलता है।
सितंबर महीने में जीवन बीमाकर्ताओं का एनबीपी 26.47 प्रतिशत बढ़कर 25,366.32 करोड़ रुपये और निजी बीमाकर्ताओं का 20 प्रतिशत बढ़कर 8,763.48 करोड़ रुपये रहा।  
सितंबर में निजी जीवन बीमा कंपनियों ने एचडीएफसी लाइफ, मैक्स लाइफ, टाटा एआईए और बजाज लाइफ के बेहतर प्रदर्शन के कारण मजबूत वृद्धि दर्ज की है।

First Published : October 8, 2020 | 11:50 PM IST