दो शैक्षिक वित्त पोषण कंपनियों एमपावर फाइनैंसिंग और क्रेडेंस को इक्विटी एवं डेट निवेश के समावेश के तौर पर 12.5 करोड़ डॉलर का निवेश हासिल हुआ है। इस पूंजी के जरिये ये कंपनियां अपने व्यवसाय का विस्तार करेंगी।
ये दो उधारी कंपनियां भारत में उन छात्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं जो शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं।
एमपावर फाइनैंसिंग ने किंग स्ट्रीट कैपिटल मैनेजमेंट, ड्रेक्स लैंडिंग एसोसिएट्स, पेनिंगटन अल्टरनेटिव इनकम और टिल्डेन पार्क कैपिटल मैनेजमेंट जैसे निवेशकों से 10 करोड़ डॉलर का
इक्विटी निवेश आकर्षित किया है। अन्य सौदे में, वित्तीय घराने कैपिटल इंडिया ने शैक्षिक उधारी फिन-टेक प्लेटफॉर्म क्रेडेंस में 2.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। इस निवेश के साथ डेट और इक्विटी के समावेश के जरिये क्रेडेंस वर्ष 2025 तक 3,000 करोड़ रुपये का बहीखाता तैयार करने की संभावना तलाश रही है।
दिल्ली स्थित क्रेडेंस की स्थापना वर्ष 2017 में अविनाश कुमार और मयंक बथेजा द्वारा की गई थी। कंपनी के-12 स्कूल फीस, ऑनलाइन अपस्किलिंग कोर्स, उच्च शिक्षा से संबंधित शैक्षिक ऋण मुहैया कराती है।