सोमवार को देश में 10 साल पूरे करने वाली ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के एक शीर्ष कार्यकारी का कहना है कि एमेजॉन ग्राहकों के लिए नवाचार और छोटे कारोबारियों तथा स्टार्टअप कंपनियों का एक लाख करोड़ डॉलर वाली डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने के भारत के दृष्टिकोण में योगदान के लिए प्रतिबद्ध है।
कंपनी की ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि भारत के लिए भारत में एमेजॉन बनाने की यह अविश्वसनीय यात्रा रही है। हम सच में अभी शुरुआत कर रहे हैं। युवा और जोशिली आबादी, आय के बढ़ते स्तर तथा इंटरनेट और सोशल मीडिया की बढ़ती पैठ के साथ भविष्य रोमांचक है।
कंपनी ने वर्ष 2025 तक 20 लाख नौकरियों का निर्माण करने, एक करोड़ छोटे कारोबारियों का डिजिटलीकरण करने और 20 अरब डॉलर निर्यात सक्षम करने का भी वादा किया।
कंपनी ने कहा कि उनकी डिलिवरी के लिए सही दिशा में बढ़ने से हम प्रसन्न हैं। कंपनी ने कहा कि वह पहले ही 40 लाख से ज्यादा छोटे कारोबारियों का डिजिटलीकरण कर चुकी है, संयुक्त रूप से पांच अरब डॉलर से अधिक निर्यात सक्षम किया है और 11 लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित किए हैं।
एमेजॉन के मुख्य कार्याधिकारी एंडी जेसी ने सोमवार को ट्विटर पर कहा कि एमेजॉन इंडिया की 10वीं वर्षगांठ पर हमारी भारतीय टीम को बधाई। देश भर में ग्राहकों, छोटे कारोबारों और उद्यमियों के लिए आपने जो शुरुआत की है, उस पर गर्व है तथा आने वाले वर्षों में आप सभी जो सृजित और सेवा करेंगे, उसके लिए उत्साहित हूं।
वर्ष 2013 से, जब भारत में पहली बार इसका ई-कॉमर्स परिचालन शुरू हुआ, तब से एमेजॉन ने 6.5 अरब डॉलर से अधिक का निवेश कर चुकी है। एमेजॉन ने 5 जून, 2013 को भारत में अपनी पहली शॉपिंग वेबसाइट शुरू की थी और उस समय इसने केवल किताबें ही बेची थीं।
मुंबई के एक छोटे से गोदाम में इसके लगभग 100 विक्रेता थे। ये विक्रेता अपना स्टॉक अपने निजी वाहनों में गोदाम तक लाया करते थे क्योंकि उस वक्त कंपनी के पास परिवहन सुविधा नहीं थी। लेकिन अब इसके पास तकरीबन 4.3 करोड़ घन फुट की जगह और 12 लाख विक्रेता हैं।
कंपनी में भारत और उभरते बाजारों के निदेशक (खरीदारी अनुभव) किशोर थोटा भारत की विपणन टीम में सबसे पहले नियुक्त किए जाने वालों में शामिल थे।
उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, वर्ष 2009 में भारत में एमेजॉन की शुरुआत करने की योजना के बारे में अमित अग्रवाल (एसवीपी, भारत और उभरते बाजार) से मिला ईमेल मुझे याद है। उस समय मैं उन्हें जेफ बेजोस के तकनीकी सलाहकार के रूप में जानता था, लेकिन उनसे कभी नहीं मिला था। भारत के लिए एमेजॉन निर्मित करने की योजना काफी रोमांचक लग रही थी।
10 साल में एमेजॉन इंडिया के प्रमुख पड़ाव
वर्ष 2013
5 जून, 2013 को हुई एमेजॉन.इन की शुरुआत
मुख्य रूप से किताबें बेचने वाले 100 विक्रेताओं के साथ हुआ लाइव
देश भर के ग्राहकों तक पहुंचने के लिए इंडिया पोस्ट के साथ की साझेदारी
किताबों के सबसे बड़े संग्रह के साथ पेश किया किंडल
वर्ष 2014
एमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस ने भारत पर दिया और जोर
बेजोस ने भारत का दौरा किया और 2 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की
वर्ष 2015
पहला ‘एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ कार्यक्रम पेश किया
ई-कॉमर्स निर्यात के लिए की गई ग्लोबल सेलिंग की शुरुआत
अंतिम छोर तक की डिलिवरी के लिए शुरू किया गया ‘आई हैव स्पेस’ कार्यक्रम
वर्ष 2016
प्राइम वीडियो के साथ पेश की गई प्राइम मेंबरशिप
भारत में हुई एमेजॉन पे की शुरुआत
एमेजॉन ने की 3 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा
वर्ष 2017
कारीगरों, बुनकरों और महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित कार्यक्रम शुरू
पेश किया गया स्ट्रीमिंग उपकरण फायर टीवी स्टिक
वर्ष 2018
हिंदी में खरीदारी सेवा की शुरुआत
प्राइम म्युजिक, एलेक्सा एआई और इको स्मार्ट स्पीकर पेश किए
वर्ष 2019
भारतीय रेलवे के साथ पहुंच का विस्तार किया
2 घंटे में डिलिवरी के साथ एमेजॉन फ्रेश पेश किया
वर्ष 2020
पहला एमेजॉन संभव कार्यक्रम
एमेजॉन ने की 1 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा
1 करोड़ एसएमबी के डिजिटलीकरण, 10 अरब डॉलर का निर्यात और 20 लाख नौकरियां सृजित करने का संकल्प लिया
वर्ष 2021
एमेजॉन संभव वेंचर फंड की शुरुआत
शुरुआती चरण वाली स्टार्टअप में 25 करोड़ डॉलर का निवेश और उच्च गुणवत्ता वाले उद्यमियों की मदद
वर्ष 2022
निर्यात संकल्प 20 अरब डॉलर किया
5 अरब डॉलर का निर्यात सक्षम किया
इंटरएक्टिव खरीदारी के लिए एमेजॉन लाइव पेश किया
वर्ष 2023
एमेजॉन एयर ने भरी उड़ान
समर्पित एयर कार्गो नेटवर्क सवाली भारत की पहली ई-कॉमर्स कंपनी बनी