कमोडिटी

गेहूं, आटे की कीमतों में आएगी कमी; ओपन मार्केट में 20 लाख टन अतिरिक्त गेहूं बेचने का सरकार ने किया फैसला

Published by
भाषा
Last Updated- February 21, 2023 | 6:59 PM IST

केंद्र सरकार ने गेहूं और आटे की कीमतों में कमी लाने के लिए ओपन मार्केट में 20 लाख टन गेहूं अतिरिक्त बेचने का फैसला किया है।

केंद्र ने 25 जनवरी को गेहूं और गेहूं के आटे की कीमतों में तेजी पर काबू पाने के लिए अपने बफर स्टॉक से 30 लाख टन गेहूं ओपन मार्केट में बेचने की घोषणा की थी।

मंगलवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, सरकार ने फैसला किया है कि भारतीय खाद्य निगम (FCI) ओपन मार्केट बिक्री योजना (OMSS) के तहत 20 लाख टन अतिरिक्त गेहूं ओपन मार्केट में लायेगा।

यह स्टॉक ई-नीलामी के माध्यम से आटा मिलों/निजी व्यापारियों/थोक खरीदारों/गेहूं उत्पादों के निर्माताओं को बेचने के लिए होगा।

सूत्रों ने कहा कि गेहूं के स्टॉक को खुले बाजार में बेचने का प्रस्ताव मंत्रियों के एक समूह ने लिया था।

बयान में कहा गया है, ‘‘अब तक 50 लाख टन (30+20 लाख टन) गेहूं को OMSS के तहत बेचने का फैसला किया गया है। 20 लाख टन गेहूं की अतिरिक्त बिक्री के साथ आरक्षित मूल्य में कमी करने जैसे फैसले से उपभोक्ताओं के लिए गेहूं और गेहूं के उत्पादों के बाजार मूल्य में कमी लाने में मदद मिलेगी।’’

First Published : February 21, 2023 | 6:39 PM IST