चीनी की वायदा कीमतों में सुधार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 9:22 PM IST

गर्मियों में चीनी की मांग बढ़ने की आशंकाओं के बीच आज वायदा बाजार में चीनी की कीमतों में सुधार दर्ज किया गया।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरीवेटिव्ज एक्सचेंज में जून महीने का सौदा 11 रुपए (0.50%)  बढ़कर 2245 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। इसमें 2030 लाट के लिए कारोबार हुआ।
अप्रैल सौदा भी 0.35 फीसदी बढ़कर 2050 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचा जिसमें 7720 लाट के लिए कारोबार हुआ। वहीं चीनी का मई सौदा भी 0.34 फीसदी बढ़कर 2139 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। इसमें 5160 लाट के लिए कारोबार हुआ।
उल्लेखनीय है कि दुनिया में चीनी उत्पादन करने वाले दूसरे विशालतम देश भारत में इस साल चीनी का उत्पादन 1.57 करोड़ टन रहने का अनुमान है।

First Published : March 25, 2009 | 4:05 PM IST