facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

बाजारों का हाल

Last Updated- December 05, 2022 | 5:09 PM IST

हल्दी में उछाल


सीमित आपूर्ति के बीच मांग बढने से दिल्ली किराना बाजार में बुधवार को हल्दी की कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज हुई।


सीमित कारोबार के दौरान छिटपुट खरीदारी और बिकवाली के बीच अन्य जिन्सों के भाव मामूली उतार-चढाव के बाद पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बंद हुए।
 
बाजार सूत्रों के अनुसार उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के बीच स्थानीय मांग बढने से हल्दी की कीमतों में तेजी आई। ताजा लिवाली के चलते हल्दी के भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 3700 से 4800 रुपये प्रति क्विंटल बंद हुए।  


चीनी तेज


कम आपूर्ति के बीच स्टाकिस्टों और थोक कारोबारियों की ताजा लिवाली के चलते दिल्ली चीनी थोक बाजार में बुधवार को चीनी मिलगेट की कीमतों में 5 से 10 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज हुई। बाजार सूत्रों के अनुसार मिलो द्वारा सीमित आपूर्ति के बीच स्टाकिस्टों और थोक कारोबारियों की लिवाली के चलते चीनी की कीमतों में तेजी आई।


चीनी मोदी नगर, दारौला, और तिताबी के भाव 10-10 रुपयेकी तेजी के साथ क्रमश: 1530 रुपये 1555 रुपये और 1610 रुपये प्रति क्विंटल बंद हुए।  मवाना, सिम्भावली और खतौली के भाव 10-10 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 1580 रुपये, 1600 रुपये और 1615 रुपये प्रति क्विंटल बंद हुए।


दालों में गिरावट


बढी हुई आवक के बीच मांग कमजोर पडने से दिल्ली दलहन और दाल बाजार में बुधवार को चुनिंदा दालों की कीमतों में 25 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुई।  अन्य जिन्सों के भाव छिटपुट लिवाली के चलते पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार पर्याप्त स्टाक के बीच आवक बढने से चुनिंदा जिन्सों की कीमतों में गिरावट आई।


चना के भाव 2650 से 2700 रुपये से घटकर 2600 से 2650 रुपये प्रति क्विंटल बंद हुए। दाल चना स्थानीय और सर्वोत्तम क्वालिटी के भाव क्रमश: 2975 से 3025 रुपये और 3100 से 3300 रुपये से घटकर क्रमश: 2950 से 3000 रुपये और 3000 से 3250 रुपये प्रति क्विंटल बंद हुए।


उड़द दाल छिलका स्थानीय और सर्वोत्तम क्वालिटी के भाव क्रमश: 2900 से 3100 रुपये और 3100 से 3500 रुपये से घटकर क्रमश: 2850 से 3100 रुपये और 3000 से 3450 रुपये प्रति क्विंटल बंद हुए।  उड़द दाल धोया स्थानीय और सर्वोत्तम क्वालिटी के भाव 100-100 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 3000 से 3300 रुपये और 3400 से 3550 रुपये प्रति क्विंटल बंद हुए।  


खाद्य तेल लुढके


आवक की तुलना में मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली तेल तिलहन बजार में आज कच्चा पाम तेल और सोयाबीन तेल की कीमतों में 200- 250 रुपये प्रति क्विटंल की गिरावट दर्ज हुई। दूसरी और स्टाक के अभाव में मांग बढ़ने से सरसों एक्सपेलर और तिल मिल डिलीवरी तेल की कीमतों में 150- 200 रुपये प्रति क्विटंल की तेजी दर्ज हुई। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों से मंदी के समाचारों के बीच खरीदारी का समर्थन नहीं मिलने से खाद्य तेलों में गिरावट आई।


कच्चा पामतेल एक्स काउंला के भाव 250 रुपये की हानि के साथ 5170 रुपये और मलेशिया से कमजोर रुख की खबरों से पामोलीन आरबीडी के भव 140 रुपये की गिरावट के साथ 6060 रुपये प्रति क्विटंल बंद हुए। 


सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलीवरी तेल के भाव 200 रुपये लुढक कर 6500 रुपये और सोयाबीन डिगम के भाव 175 रुपये की गिरावट के साथ 6 350 रुपये प्रति क्विटंल बंद हुए। चावल छिलका और बिनौला मिल डिलीवरी के भाव क्रमश: 5300 रुपये और 6150 से घटकर क्रमश: 5200 रुपये और 6100 रुपये प्रति क्विटंल बंद हुए।

First Published - March 27, 2008 | 1:18 AM IST

संबंधित पोस्ट