facebookmetapixel
Motilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत

मसाला वायदा में नरमी

Last Updated- December 07, 2022 | 4:42 AM IST

जीरा और काली मिर्च के वायदा कारोबार में सोमवार को मंदी देखने को मिली क्योंकि नये आवक के मद्देनजर कारोबारी अपनी पोजीशन बढ़ाने से दूर रहना चाह रहे थे।


वित्त मंत्री चिदंबरम के इस कथन के बाद कि देश में बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए और कदम उठाए जा सकते हैं, एनसीडीईएक्स के दोपहर की कारोबारी धारणाओं में कमजोरी आई। हालांकि, एक्सचेंज में जीरा और काली मिर्च के वायदा में नर्मी दिखी जबकि लाल मिर्च के वायदा में मिश्रित चलन दिखा।

जुलाई महीने के जीरे के वायदा करारों के मूल्य में 143 रुपये की गिरावट आई और इसका कारोबार 10,974 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर किया जा रहा था और सितंबर के करार मूल्य में 108 रुपये की मंदी आई, इसका कारोबार 11,420 रुपये प्रति क्विंटल पर किया जा रहा था।

जुलाई और सितंबर के कारोबार का परिमाण क्रमश: 1,407 और 1,731 टन था। कारोबारियों ने कहा कि गुजरात के ऊंझा से जीरा की आवक बढ़ने से इसके मूलयों में कमी आई है। जीरा के लगभग 13,000 थैले आ चुके हैं और ऊंझा के बाजार में 9,000-10,000 थैलों का कारोबार किया गया था।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में चल रहे गुर्जरों के प्रदर्शन का प्रभाव परिवहन पर नहीं के बराबर पड़ा है। ऊंझा से जोधपुर तक किसी किसी प्रकार का अवरोध नहीं है। इससे जीरा की आपूर्ति सामान्य तरीके से हुई है। पिछले सप्ताह तक एनसीडीइईएक्स की निगरानी वाले भंडारगृहों में जीरा का स्टॉक 929 टन था जबकि 120 टन प्रक्रिया की दौर से गुजर रहा था।

काली मिर्च के भाव में थोड़ी कमजोरी थी क्योंकि भारी मॉनसूनी बारिस के कारण केरल के दक्षिणी हिस्से से इसके आवक की अनिश्चितता है। काली मिर्च के जून के करार मूल्यों में 32 रुपये की गिरावट आई और इसका कारोबार प्रति क्विंटल 14,125 रुपये पर किया जा रहा था। जुलाई के बेंचमार्क करारों का कारोबार 29 रुपये कम पर 14,425 रुपये प्रति क्विंटल पर किया जा रहा था।

जुन और जुलाई के करारों का परिमाण क्रमश: 344 टन और 965 टन रहे। बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि अमेरिकी और यूरोपियन बाजार से खरीदारी लगभग रुक सी गई है लेकिन मध्य पूर्व की वजह से गिरते मूल्यों पर अंकुश लगा है। किसान अपनी फसल जल्दबाजी में नहीं बेचना चाहते हैं, उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में अमेरिकी खरीदारों के वापस आने के बाद मूल्यों में बढ़ोतरी होगी।

एनएमसीडीईएक्स भंडारगृह में काली मिर्च का स्टॉक 6,732 टन का था जबकि 57 टन का कारोबार किया गया। लाल मिर्च के वायदा में मिला जुला कारोबार होते देखा गया क्योंकि सत्र के मध्य में उलझनों में फंसा बाजार एक दिशा प्राप्त करने में प्रयासरत था।

लाल मिर्च के जून के करारों में एक रुपये की वृध्दि हुई और इसका कारोबार 4,895 रुपये प्रति क्विंटल पर किया गया। कारोबार का परिमाण 130 टन था। अगस्त के बेंचमार्क करार की कीमतों में 14 रुपये की कमी आई और 5,372 रुपये प्रति क्विंटल पर इसका कारोबार किया गया। कारोबार का परिमाण 125 टन था।

First Published - June 9, 2008 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट