कमोडिटी

तीन दिन की गिरावट के बाद रुपया संभला

रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले गिरकर 85.87 पर पहुंच गया था

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- May 09, 2025 | 11:17 PM IST

शुक्रवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले अपनी स्थिति मजबूत की और तीन दिन की गिरावट के बाद 34 पैसे की मजबूती के साथ वह 85.38 पर बंद हुआ। इसे केंद्रीय बैंक की डॉलर बिक्री से समर्थन मिला। रुपये का पिछला बंद भाव 85.72 था। डीलरों का कहना है कि रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले गिरकर 85.87 पर पहुंच गया था, लेकिन रिजर्व बैंक की ओर से सरकारी बैंकों द्वारा की गई डॉलर बिकवाली से दिन के आखिर में इसमें तेजी देखी गई।

सरकार के स्वामित्व वाले एक बैंक में डीलर ने कहा, ‘आरबीआई ने सुबह के कारोबार में कमजोरी के बाद 85.85 पर हस्तक्षेप किया। रुपये में बड़ी गिरावट भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की खबरों की वजह से आई थी। अगर सप्ताहांत कोई बड़ी घटना नहीं होती है तो अगले सप्ताह हम रुपये को मजबूती के साथ खुलता देख सकते हैं।’

गुरुवार को घरेलू मुद्रा में दो साल से ज्यादा समय में सबसे अधिक गिरावट देखी गई थी जिससे चालू कैलेंडर वर्ष और वित्त वर्ष दोनों के लिए इसकी सारी बढ़त खत्म हो गई। लेकिन शुक्रवार को इसमें तेजी आई और चालू कैलेंडर वर्ष में डॉलर के मुकाबले यह 0.27 प्रतिशत और चालू वित्त वर्ष में 0.1 प्रतिशत मजबूत हुआ।  

First Published : May 9, 2025 | 10:53 PM IST