कच्चे तेल में तेजी का रुख

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:00 PM IST

एशियाई कारोबार में आज तेल की आपूर्ति की चिंताओं से वैश्विक तेल की कीमतों में तेजी देखी गई। डीलरों ने बताया कि प्रमुख तेल उत्पादक देश वेनेजुएला द्वारा ओपेक को दिए गए उत्पादन में कटौती के संकेतों के बाद कीमतों में तेजी आई।


न्यू यॉर्क मुख्य सौदा, सितंबर डिलीवरी वाला लाइट स्वीट कच्चा तेल 56 सेंट बढ़कर 115. 09 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सौदा 1. 66 डॉलर बढ़कर 14.53 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

अक्टूबर डिलीवरी वाला ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड 50 सेंट बढ़ कर 113.75 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया इससे पहले कल इसकी कीमत में 1.31 डॉलर की तेजी आई और यह 113.25 डॉलर पर बंद हुआ था।

वेनेजुएला के ऊर्जा एवं पेट्रोलियम मंत्री राफैल रामिरेज ने कल कहा कि उनका देश ओपेक के साथ होने वाली अगली बैठक में उत्पादन में कटौती का प्रस्ताव रखेगा अगर तेल की कीमतों में गिरावट का दौर इसी प्रकार जारी रहेगा। इस कार्टेल की बैठक अगले महीने वियना में होने वाली है।

मंत्रालय द्वारा जारी टिप्पणी में रामिरेज ने कहा, ‘अगर तेल की कीमतों में गिरावट का प्रचलन बना रहता है तो वेनेजुएला उत्पादन में कटौती की संभावना पर विचार करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘ओपेक की अगली बैठक में हम इस स्थिति को लेकर जाएंगे।’

एनर्जी डेरिवेटिव कारोबार करने वाली कंपनी हडसन कैपिटल एनर्जी के एशिया के निदेश जोनाथन कॉर्नाफेल ने कहा, ‘आज कीमतों में हुई बढ़ोतरी पिछले रात की तेजी का असर है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अभी कोई निर्णय लिया जाने वाला है लेकिन मुझे इस बात से आश्चर्य नहीं हुआ। कारोबारियों की निगाह इस पर बनी हुई है।’

कीमतों में अभी हुई बढ़ोतरी के बावजूद वैश्विक तेल की कीमतें 147 डॉलर की रेकॉर्ड कीमत से कम ही हैं। ऑर्गेजाइनेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज (ओपेक), जिसका नेतृत्व सउदी अरब कर रहा है, वैश्विक तेल के 40 प्रतिशत का उत्पादन करता है। अमेरिका का ऊर्जा विभाग आज अपने ऊर्जा भंडार की साप्ताहिक समीक्षा जारी करने वाला था।

First Published : August 20, 2008 | 11:13 PM IST