आलू के बाद भारत के टमाटर में भी पाकिस्तान की दिलचस्पी कम होती जा रही है। लिहाजा घरेलू टमाटर बाजार में गिरावट का दौर जारी है।
पिछले चार दिनों में टमाटर की कीमत में 10 फीसदी से अधिक की कमी आई। हालांकि कारोबारियों को ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है।
एक सप्ताह पहले दिल्ली की मंडी में टमाटर की बिक्री 400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हो रही थी। लेकिन फिलहाल यह कीमत 350 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर है।
दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी के टमाटर कारोबारियों ने बताया कि दस दिन पहले तक टमाटर की लाली पाकिस्तान को खूब भा रही थी और रोजाना 80-100 गाड़ी (1 गाड़ी = 13-15 टन) टमाटर का निर्यात किया जा रहा था।
इस कारण आपूर्ति में तेजी के बावजूद टमाटर की कीमत में गिरावट नहीं आ रही थी। लेकिन पाकिस्तान में स्थानीय टमाटर की आवक शुरू होने से वहां से निकलने वाली मांग घटकर मात्र 20-25 गाड़ी तक सिमट गयी है। इससे टमाटर के भाव में रोजाना 10-20 रुपये प्रति क्विंटल कम हो रहे हैं।
दिल्ली की मंडी में इन दिनों रोजाना 200 गाड़ी टमाटर की आवक हो रही है। टमाटर की सबसे अधिक आपूर्ति इन दिनों देहरादून, हल्दवानी से दिल्ली की मंडी में हो रही है। इसके अलावा भोपाल व रतलाम से भी टमाटर की आवक जारी है।
दिल्ली की मंडी में आपूर्ति प्रचुर मात्रा में होने के कारण कर्नाटक में टमाटर की कीमत 170-180 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गयी है। दस दिन पहले तक पाकिस्तान हो रहे निर्यात के समर्थन से कर्नाटक में टमाटर की कीमत 220 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास थी।
हालांकि कारोबारी यह भी कह रहे हैं कि गर्मी बढ़ने के साथ ही टमाटर की आपूर्ति में कमी आएगी। लिहाजा कीमत में अब और गिरावट के कोई आसार नहीं है।