facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

हाल-ए-कमोडिटी बाजार

Last Updated- December 07, 2022 | 12:04 AM IST

कम सप्लाई और निर्यात बाजार मुख्यत: पश्चिमी एशियाई देशों से इसकी अच्छी मांग केचलते वायदा व नकदी दोनों बाजारों में जौ में उफान आ गया है।


व्यापारियों का कहना है कि इस हफ्ते इस जिंस में तेजी का रुख बना रहेगा? पिछले हफ्ते नैशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में जौ का जून वायदा 5 फीसदी से ज्यादा उछल गया। इसके अलावा जौ की मुख्य मंडी राजस्थान में जौ की कीमतों में 6 से 8 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

बाजार के सूत्रों का कहना है कि इस हफ्ते कांडला पोर्ट से जौ की शिपमेंट होनी है, इसी वजह से जौ की कीमत में तेजी आई है। मंडी में स्टॉक की कमी है और किसान अपने स्टॉक को बचाकर रख रहे हैं। जयपुर स्थित एक व्यापारी के मुताबिक, पिछले एक पखवाड़े में जौ की कीमत में 100 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल आया है और इस तरह यह 1100 रुपये प्रति क्विंटल से 1200 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है।

उन्होंने कहा कि जौ में अभी 20-25 रुपये का और उछाल आना है और उसके बाद ही इसमें थोड़ी नरमी आएगी। समझा जा रहा है किइस सीजन में देश में 16 लाख टन जौ की पैदावार हुई है। शनिवार को एनसीडीईएक्स में जौ का जून वायदा 1232 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ जबकि एक सप्ताह पहले यह 1171 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ था।

हल्दी में उछाल

कम उत्पादन के अनुमान और निर्यात बाजार से अच्छी मांग के चलते हल्दी का बाजार गरम रहा। कमोडिटी विशेषज्ञों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हुई बारिश के चलते हल्दी की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है और इस वजह से इसकी कीमत पर भी असर पड़ा है।

पिछले हफ्ते हल्दी का जून वायदा 100 रुपये प्रति क्विंटल मजबूत रहा। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इस हफ्ते मुनाफावसूली के चलते हल्दी का बाजार नरम रहेगा, लेकिन आने वाले दिनों में निश्चित रूप से मजबूती देखी जाएगी। आंध्र प्रदेश में हुई बारिश के कारण हल्दी सुखाने में काफी परेशानी हुई और इस वजह से इसकी क्वॉलिटी भी खराब हो गई।

तमिलनाडु में हल्दी के बुआई क्षेत्र में कमी आई है। विशेषज्ञों ने इस हफ्ते के लिए हल्दी का सपोर्ट लेवल 3452 रुपये प्रति क्विंटल बताया है जबकि इसका रेजिस्टेंस लेवल 3750 रुपये प्रति क्विंटल बताया है। लेकिन उनका ये भी कहना है कि यह रेजिस्टेंस लेवल टूट सकता है यानी इसके टूटने की काफी संभावनाएं हैं।

शनिवार को एनसीडीईएक्स में हल्दी का जून वायदा 3603 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ जबकि एक हफ्ता पहले यह 3490 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह इसमें 3.24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

First Published - May 19, 2008 | 4:31 AM IST

संबंधित पोस्ट