जवेरी बाजार में लौटेगी रौनक…!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 8:12 PM IST

सोने-चांदी के आभूषणों का देश का सबसे बड़ा बाजार जवेरी बाजार करीब ढाई महीने बाद खुलने की तैयारी में है। मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में 5 जून से सराफा की दुकानें खुल जाएंगी। सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कराने की अधिकांश जवाबदेही स्थानीय सराफा एसोसिएशन की होगी। आभूषण कारोबारी कारोबार को दोबारा से पटरी पर लाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। सराफा शोरूम में ग्राहक, कर्मचारी, आभूषण, नोट और चेक सैनेटाइज किया जाएगा।
महाराष्ट्र में कोविड-19 का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है इसलिए राज्य में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया गया है। कोरोना संक्रमण से जूझ रही महाराष्ट्र सरकार ने तीन चरणों में लॉकडाउन में ढील देने की घोषणा की है। इसके तहत 5 जून को आभूषण की दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है। मुंबई ज्वैलर्स एसोसिएशन के सचिव कुमार जैन कहते हैं कि  महामारी रोकने के लिए सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा। दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। जो ग्राहक मास्क पहन कर नहीं आते हैं तो शोरूम की तरफ से मास्क और ग्लव्स दिये जाऐगे। उनके सामान को सैनेटाइज किया जाएगा। ग्राहकों को हैंड सैनेटाइजर दिया जाएगा। शोरूम का एक कर्मचारी ग्राहक को लेकर काउंटर पर जाएगा, ग्राहक जो आभूषण पसंद करेंगे , उसको तोलने और कीमत तय होने के बाद पैकिंग की जाएगी और ग्राहक के काउंटर छोडऩे के बाद उस काउंटर को सैनेटाइज किया जाएगा। ग्राहक द्वारा भुगतान कैश या चेक से किया जाता है तो नोट और चेक को भी हीट मशीन में डाला जाएगा ताकि संक्रमण का खतरा न रहे। यह प्रक्रिया प्रत्येक ग्राहक की खरीदारी के समय किया जाना अनिवार्य किया गया है।
ज्वैलर्स एवं बुलियन एसोसिएशन की तरफ से भी कुछ दिशानिर्देश तय किए हैं जिसका सभी दुकानदार पालन करेंगे। जवेरी बाजार में ऑड-इवन फॉर्मूले के हिसाब से दुकानें खुलेंगी। दुकानें किस तरह खुलेगी यह स्थानीय एसोसिएशन तय करेगी।

First Published : June 4, 2020 | 11:02 PM IST