काली मिर्च वायदा में नरमी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 8:01 PM IST

कमजोर निर्यात मांग की खबर के कारण बिकवाली में तेजी आने से घरेलू वायदा बाजार में शुक्रवार को काली मिर्च की कीमतों में गिरावट आई।


नैशनल कमोडिटी एवं डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में दोपहर 11.45 बजे के कारोबार में सर्वाधिक सक्रिय सितंबर अनुबंध की कीमत 1.8 प्रतिशत घटकर 13,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, जिसके कारोबार का आकार 480 टन था।

अक्टूबर अनुबंध की कीमत भी 1.79 प्रतिशत घटकर 13,971 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, जिसमें कारोबार का आकार 790 टन रहा। बाजार विश्लेषकों के अनुसार काली मिर्च की कमजोर निर्यात मांग के कारण सटोरियों ने इसकी बिकवाली की, जिससे इसकी कीमतों में गिरावट आई।

First Published : September 5, 2008 | 11:35 PM IST