कमोडिटी

Non-Basmati rice export: सरकार ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगाई

DGFT के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस चावल (rice) की खेप को कुछ शर्तों के तहत निर्यात करने की अनुमति दी जाएगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 20, 2023 | 7:00 PM IST

सरकार ने गुरुवार को गैर-बासमती चावल (non-basmati white rice) के निर्यात पर रोक लगा दी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) के एक नोटिफिकेशन के अनुसार, ‘गैर-बासमती सफेद चावल (अर्ध-मिल्ड या पूरी तरह से मिल्ड चावल, चाहे पॉलिश किया हुआ हो या नहीं) की निर्यात नीति को मुक्त से प्रतिबंधित कर दिया गया है।’ हालांकि, इसमें कहा गया है कि इस चावल की खेप को कुछ शर्तों के तहत निर्यात करने की अनुमति दी जाएगी।

इसमें इस नोटिफिकेशन से पहले जहाज पर चावल की लदान शुरू होना शामिल है। इसमें कहा गया है कि अन्य देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार की मंजूरी और अन्य सरकारों के अनुरोध पर निर्यात की भी अनुमति दी जाएगी।

First Published : July 20, 2023 | 7:00 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)