विदेशी संस्थागत निवेशकों की शुध्द बिकवाली लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों की तगड़ी खरीदारी से नई वायदा सीरीज के पहले ही दिन निफ्टी अपने 4900 के रेसिस्टेंस स्तर को पार कर गया।
निफ्टी का अप्रैल वायदा 29 अंकों के प्रीमियम पर बंद हुआ जबकि ओपन इंटरेस्ट में 12 फीसदी का इजाफा आ गया, जिससे साफ है कि बाजार में ताजा लंबी पोजीशन ली जा रही है।
वीएफएम डायरेक्ट डॉट कॉम के टेक्निकल एनेलिस्ट कमलेश लांगोटे के मुताबिक हालांकि निफ्टी के तगड़े प्रीमियम से इस बात के भी संकेत मिलते हैं कि लंबी पोजीशन की पर्याप्त हेजिंग नहीं की गई है। लिहाजा बाजार नीचे जाने या फिर बिकवाली का दबाव बनते ही मौजूदा रैली टूट जाएगी।
शुक्रवार को करीब पूरे दिन निफ्टी वायदा 10-15 अंकों के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था लेकिन जैसे ही विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपनी पोजीशन कवर करनी शुरू की तो यह प्रीमियम बढ़कर 29 अंक हो गया जिसके बाद निफ्टी में तेजी से सुधार आया और सूचकांक 4796 के अपने निचले स्तर से ऊपर आ गया।
शुक्रवार को निफ्टी के 4900 के ऊपर बंद होने से अब लग रहा है कि निफ्टी अब 5100 अंकों के 200 दिन के औसत उतार-चढ़ाव को पाने की कोशिश करेगा। इसके अलावा काफी समय बाद रिलेटिव स्ट्रेग्थ इंडेक्स भी अपने 50 के औसत स्तर से ऊपर आ गया है जिससे बाजार में सकारात्मक रुख के आसार लग रहे हैं।
बाजार ने ब्रेकआउट के संकेत दिए हैं, निफ्टी 4800 के स्तर से उबर कर 4942 के स्तर पर बंद हुआ है और अब यह 5300-5400 के स्तर की ओर बढ़ रहा है। निफ्टी को अब पहला रेसिस्टेंस 5009 और 5099 के स्तरों पर मिलेगा जबकि इसका सपोर्ट 4835 के स्तर पर देखा जा रहा है।