facebookmetapixel
Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरूYear Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसान

एनसीडीईएक्स को अदालत से मिली निराशा

Last Updated- December 10, 2022 | 12:10 AM IST

देश के दूसरे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स द्वारा जिंस बाजार के नियामक वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) के फैसले को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दिये जाने को अदालत ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि एक्सचेंज पहले नियामक के सवालों का सही जवाब देते हुए उसे अपने कारोबारी निर्णय से संतुष्ट करें।
एक्सचेंज ने ट्रांजैक्शन फीस कम किए जाने पर एफएमसी की रोक के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अदालत के फैसले पर एफएमसी आयुक्त बी सी खटुआ ने कहा कि अदालत के फैसले से एक बार फिर से यह साबित हो गया है कि किसी भी कमोडिटी एक्सचेंज को वायदा बाजार के नियमों के अनुसार ही चलना होगा।
आयोग किसी भी तरह से किसी भी एक्सचेंज को वायदा बाजार के नियमों के खिलाफ कारोबार करने की इजाजत नहीं देगा। दूसरी तरफ एनसीडीईएक्स ने इस फैसले पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है।
गौरतलब है कि ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव की एनसीडीईएक्स की दोबारा कोशिश पर एफएमसी ने 28 जनवरी को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। इसके बाद एनसीडीईएक्स ने 30 जनवरी को एफएमसी के इस फैसले को अदालत में चुनौती दी थी।
यह अपनी तरह का पहला मामला था जब किसी कमोडिटी एक्सचेंज ने बाजार के नियामक को अदालत में चुनौती दी हो। इसीलिए बाजार अदालती फैसले पर सभी की निगाहें लगी हुई थी। अदालत का फैसला एनसीडीईएक्स के खिलाफ आने से असली जीत एमसीएक्स की मानी जा रही है क्योंकि एनसीडीईएक्स के इस कदम से सबसे ज्यादा नुकसान एमसीएक्स को ही हो रहा था।
एंजेल ट्रेड ब्रोकिंग के कमोटिडी रिसर्च हेड अमर सिंह के मुताबिक यह फैसला अगर एनसीडीईएक्स के पक्ष में आता है तो इसका फायदा एनसीडीईएक्स, ब्रोकर्स और निवेशकों को होता, लेकिन सीधा नुकसान एमसीएक्स को होने वाला था। क्योंकि ट्रांजेक्शन चार्ज कम होने से लोग एमसीएक्स की जगह एनसीडीईएक्स के प्लेटफार्म को प्राथमिकता देते।
वायदा कारोबार में अपनी बादशाहत को बचाने के लिए एमसीएक्स को भी अपना ट्रांजेक्शन चार्ज कम करने के लिए मजबूर होना पड़ता। ज्ञात हो कि एनसीडीईएक्स ने 30 दिसंबर 2008 को पहली बार टांजैक्शन चार्ज में बदलाव किया था जिसके अनुसार 10 बजे से लेकर 3.30 बजे तक हुए कारोबार में तीन रुपये प्रति लाख के हिसाब से ट्रांजैक्शन चार्ज देना था, जबकि 3.30 बजे के बाद ट्रेडिंग बंद होने तक के कारोबार में पांच पैसा प्रति लाख रुपये वसूले जाने थे। यह सभी कमोडिटी कारोबार में लागू किया गया था।
लेकिन एमसीएक्स की शिकायत के बाद एक जनवरी को एफएमसी ने इस पर रोक लगा दी थी। इसके बाद 28 जनवरी को  ट्रांजैक्शन चार्ज में कमी शाम पांच बजे के बाद से लागू की गई थी लेकिन एफएमसी ने 28 जनवरी की शाम को ही इस पर फिर से रोक लगा दी थी।

First Published - February 6, 2009 | 1:09 PM IST

संबंधित पोस्ट