कमोडिटी

Monsoon ने पकड़ी रफ्तार, 8 जुलाई तक देश में सामान्य से 15% अधिक बारिश

जिन जिलों में कम या बहुत कम बारिश हुई है, वहां आने वाले दिनों में स्थिति बेहतर हो जाएगी।

Published by
संजीब मुखर्जी   
Last Updated- July 09, 2025 | 10:01 PM IST

देश के ज्यादातर इलाकों में जून के आखिर तक दक्षिण पश्चिमी मॉनसून रफ्तार पकड़ चुका है। कुल मिलाकर 8 जुलाई तक देश में सामान्य से 15 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। देश के कुल 738 जिलों में से करीब 33.5 प्रतिशत जिलों में सामान्य से कम बारिश  हुई है।

बारिश के गति पकड़ने के बाद पूरी संभावना है कि जिन जिलों में कम या बहुत कम बारिश हुई है, वहां आने वाले दिनों में स्थिति बेहतर हो जाएगी। इन 33.5 प्रतिशत जिलों में कृषि गतिविधियां सबसे ज्यादा खतरे में होंगी। इनमें से ज्यादातर जिले बिहार (9 जुलाई तक 87 प्रतिशत जिलों में मॉनसून कम बारिश) के हैं।

उसके बाद असम (60 प्रतिशत जिलों में कम), आंध्र प्रदेश (53.8 प्रतिशत जिलों में कम), तमिलनाडु (52.6 प्रतिशत जिलों में कम) और तेलंगाना (51.5 प्रतिशत जिलों में कम) का स्थान है।

First Published : July 9, 2025 | 9:51 PM IST