शीर्ष 8 शहरों में घरों के दाम बढ़े

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:12 PM IST

सीमेंट और इस्पात जैसे कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते 8 प्रमुख शहरों में पिछले साल घरों की कीमतों में 3-7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। संपत्ति ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने अपनी रिपोर्ट रियल इनसाइट रेजिडेंशियल- एनुअल राउंड-अप 2021 में कहा कि मकानों की बिक्री 2021 में 13 प्रतिशत बढ़कर 2,05,936 इकाई हो गई, जो इससे पिछले साल 1,82,639 इकाई थी। प्रॉपटाइगर ने कहा कि 2020 की तुलना में 2021 में नई आपूर्ति में तेज वृद्धि देखी गई और यह आंकड़ा 1.22 लाख इकाइयों से बढ़कर 2.14 लाख इकाई हो गया, जो 75 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के बाद सरकार के समर्थन उपायों, बेहतर उपभोक्ता भावना और स्थिर कीमतों के चलते यह बढ़ोतरी देखने को मिली।    

First Published : February 17, 2022 | 11:17 PM IST