वेदांत समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक ने चांदी कीमतें कम कर दी है, जिसके तहत हिन्दुस्तान जिंक ने चांदी की कीमतों में 840 रुपए प्रति किग्रा की कटौती की है।
हिंदुस्तान जिंक द्वारा कीमतों में गिरावट लाने के बाद चांदी की कीमत 22300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। गौरतलब है कि नई कीमतें आज से प्रभावी हो गईं हैं।
साथ ही कीमतों में गिरावट के बाद बिक्री कर और वैट अलग से लगेंगे। उल्लेखनीय है कि लंदन मेटल एक्सचेंज में कीमतों में बदलाव के मद्देनजर कंपनी लगभग हर दिन कीमत की समीक्षा करती है।