केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि सरकार अब उपज में सुधार और कमियों को समझने के लिए कृषि परिदृश्यों की फसलवार और राज्यवार योजना बनाएगी, ताकि उनके लिए उपयुक्त हल खोजे जा सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि जहां तक खरीफ फसलों की बोआई का सवाल है, उन्हें इस साल मजबूत दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के चलते सामान्य स्तर को पार करने की उम्मीद है। फसलवार समीक्षा 26 जून को मध्य प्रदेश में सोयाबीन किसानों से शुरू होगी, जिसके बाद कपास किसानों और फिर गन्ना उगाने वालों की समीक्षा की जाएगी।
केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ नामक हाल ही में संपन्न हुए जन संपर्क कार्यक्रम की एक दिवसीय समीक्षा के मौके पर पत्रकारों को बताया कि खरीफ फसल की सुचारु बोआई के लिए समुचित इंतजाम किए गए हैं।