वैश्विक रुझान का अनुसरण करते हुए सोने की कीमतों में गुरुवार को 145 रुपये की गिरावट रही। इस तरह, पिछले तीन दिन से जारी गिरावट से सोने का भाव 11,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया है।
जानकारों के अनुसार, डॉलर की मजबूती और महंगाई के असर के कम होने से यह गिरावट हो रही है। कारोबारियों का कहना है कि सोने में आ रही कमजोरी के मद्देनजर निवेशकों ने सोने की खरीदारी टाल दी है। निवेशकों को लग रहा है कि मौजूदा कमजोरी का रुख आगे भी जारी रहेगा। ऐसे में बेहतर है कि खरीदारी को अगले कुछ दिन के लिए टाल दिया जाए।
कारोबारिरयों ने बताया कि डॉलर में कमजोरी और कच्चे तेल के गिरने से सोने में इस समय सुस्ती का आलम है। कच्चे तेल के कमजोर होने से निवेशकों को निवेश का सशक्त विकल्प मिला गया है। ऐसे में महंगाई से बचने के लिए सोने में होने वाले निवेश में कमी आई है।
पिछले दो सत्रों में स्टैंडर्ड गोल्ड और गहनों की कीमत में 255 रुपये की कमी हो चुकी है। फिलहाल इनका भाव 11,500 और 11,350 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस समय सोना पिछले 11 महीनों के न्यूनतम स्तर 752 डॉलर प्रति औंस तक चला गया है। चांदी में भी इसी तरह की कमी देखी गई है।
बताया जा रहा है कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्के निर्माताओं की ओर से चांदी के उठाव में गिरावट हुई है। हाजिर चांदी का भाव 200 रुपये गिरकर 18,350 रुपये प्रति किलोग्राम तक चला गया है। चांदी के सिक्के का मूल्य भी घटा है। 100 सोने के सिक्कों का मूल्य 27,500-27,600 रुपये के स्तर पर पहुंचा हुआ है।