facebookmetapixel
LIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000Tata Stock में बड़ी गिरावट का अलर्ट! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह, जानें वजहSBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाहआपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्रीबाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बताया

Gold-Silver Price today : सोना 59,500 रुपये से नीचे, चांदी 71,200 रुपये के करीब

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई, जबकि चांदी के भाव गिरावट के साथ खुले। बाद में दोनों की कीमतों में सुस्ती देखी जाने लगी।

Last Updated- August 08, 2023 | 11:53 AM IST
Gold silver price today

Gold Silver Price: सोने—चांदी की वायदा कीमतों में नरमी देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। मंगलवार को भी दोनों की वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी। चांदी गिरकर 71,200 रुपये के करीब और सोना 59,500 रुपये से नीचे कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई, जबकि चांदी के भाव गिरावट के साथ खुले। बाद में दोनों की कीमतों में सुस्ती देखी जाने लगी।

यह भी पढ़ें : India’s commodity exports : गैर-बासमती चावल निर्यात बढ़ा, पाबंदी से आगे घटेगा!

चांदी के वायदा गिरकर 71,200 रुपये के करीब

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 43 रुपये की गिरावट के साथ 71,225 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 92 रुपये की गिरावट साथ 71,176 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,254 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,128 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

सोना भी हुआ सस्ता

MCX पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 30 रुपये की गिरावट के साथ 59,390 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 29 रुपये की गिरावट के साथ 59,391 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 59,434 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 59,374 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें : टमाटर के चढ़े भाव से 34 फीसदी महंगी हो गई आपकी वेज थाली

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी नरमी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव तेजी के साथ खुले, लेकिन बाद में भाव गिरने लगे। Comex पर सोना 1971.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछले क्लोजिंग प्राइस 1970 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1967.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.20 डॉलर के भाव पर खुले, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.23 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह हल्की गिरावट के साथ 23.19 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।

यह भी पढ़ें : Ethanol का बढ़ा खरीद भाव, उत्पादकों को कुछ राहत मिलेगी

First Published - August 8, 2023 | 10:23 AM IST

संबंधित पोस्ट