facebookmetapixel
नए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMDHealth Insurance के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, पॉलिसियों की बिक्री घटीअब बैंक भी बन सकेंगे पेंशन फंड के प्रायोजक, PFRDA ने नए ढांचे को दी मंजूरीPM Internship Scheme का तीसरा चरण जनवरी में शुरू होने की उम्मीद, हो सकते हैं बदलाव2025 में UPI ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, लेनदेन में 30% से ज्यादा उछाल

Gold-Silver Price Today: सोना लुढ़का, चांदी फीकी, जानिए आज का रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। 

Last Updated- June 03, 2024 | 9:45 AM IST
Gold silver price today
Representative Image

इस सप्ताह के पहले दिन सोने चांदी के वायदा भाव में आज नरमी देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई।  खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 71,400 हजार रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 90,900 हजार रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। हालांकि बाद में इनके भाव में गिरावट देखी जाने लगी।
सोना के वायदा भाव लुढ़के
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 367 रुपये की गिरावट के साथ 71,467 रुपये के भाव पर खुला।  खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 413 रुपये की गिरावट के साथ 71,421 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,514 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,400 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 74,442 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी की चमक फीकी
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज नरम रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 445 रुपये की गिरावट के साथ 91,125 रुपये पर खुला।  खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 686 रुपये की गिरावट के साथ 90,884 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 91,237 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 90,868 रुपये के भाव पर दिन निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज शुरुआत के बाद लुढ़के
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में भाव गिर गए। Comex पर सोना 2,348 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,345.80 डॉलर प्रति औंस था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 1.70 डॉलर की गिरावट के साथ 2,344.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 30.62 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 30.44 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.15 डॉलर की गिरावट के साथ 30.29 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - June 3, 2024 | 9:45 AM IST

संबंधित पोस्ट