facebookmetapixel
Defence Stock: हाई से 46% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का मौका; अब पकड़ेगा रफ़्तारDefence Stocks: ऑर्डर तो बहुत हैं, पर कमाई चुनिंदा कंपनियों की- नुवामा ने बताए पसंदीदा शेयरजर्मनी-जापान तक जाएगी भारत की ग्रीन ताकत, काकीनाडा बना केंद्र; 10 अरब डॉलर का दांवGST कटौती का सबसे बड़ा फायदा किसे? ब्रोकरेज ने इन 3 FMCG stocks पर जताया भरोसाभारत के 8 ऐतिहासिक बजट: जिन्होंने देश को दिखाई नई राह₹200 का लेवल टच करेगा PSU Bank Stock! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगGroww Share Price: ₹190 का लेवल करेगा टच? Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीद लोअवैध वॉकी-टॉकी बिक्री पर CCPA सख्त; Meta, Amazon, Flipkart और Meesho पर ₹10-10 लाख का जुर्मानाElectric Two-Wheelers: जो स्टार्टअप आगे थे, अब पीछे! इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में बड़ा उलटफेरIT कंपनियों के लिए खतरे की घंटी? पुराना मॉडल दबाव में

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी के दाम 70,500 से ऊपर

सोना और चांदी के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव 70,500 रुपये के करीब और सोना 59,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है।

Last Updated- August 09, 2023 | 10:40 AM IST
Gold and Silver rate

Gold-Silver Price Today, 9 August: बीते कुछ दिनों से सोने—चांदी की वायदा कीमतों में आ रही गिरावट आज थम गई। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव 70,500 रुपये के करीब और सोना 59,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

चांदी के वायदा भाव 314 रुपये की तेजी के साथ खुले

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 314 रुपये की तेजी के साथ 70,530 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 254 रुपये की तेजी के साथ 70,470 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 70,530 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 70,400 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें : Onion Price: मंडियों में बढ़ने लगे प्याज के भाव, खुदरा भाव में भी आ सकती है तेजी

सोना भी हुआ महंगा

MCX पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 73 रुपये की तेजी के साथ 59,321 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 67 रुपये की तेजी के साथ 59,315 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 59,325 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 59,295 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव हल्की गिरावट के साथ जरूर खुले। लेकिन बाद में भाव बढ़ने लगे। Comex पर सोना 1959.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछले क्लोजिंग प्राइस 1959.90 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 3.70 डॉलर की तेजी के साथ 1963.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के भाव की शुरुआत तेजी के साथ ही हुई। Comex पर चांदी के वायदा भाव 22.82 डॉलर के भाव पर खुले, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 22.80 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.14 डॉलर की तेजी के साथ 22.95 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।

यह भी पढ़ें : Ethanol का बढ़ा खरीद भाव, उत्पादकों को कुछ राहत मिलेगी

First Published - August 9, 2023 | 10:40 AM IST

संबंधित पोस्ट