facebookmetapixel
Srikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 2 घायलCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमी

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी ₹97,600 के पार; खरीदने से पहले चेक कर लें ताजा भाव

Gold Price today: सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। MCX पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 378 रुपये की गिरावट के साथ 94,900 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- May 29, 2025 | 10:16 AM IST
Gold and Silver Rate

Gold Silver Price Today, 29 May: सोने के वायदा भाव आज कारोबार की शुरुआत में नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि चांदी के भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 94,850 रुपये, जबकि चांदी के भाव 97,650 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी,जबकि चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 378 रुपये की गिरावट के साथ 94,900 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 95,278 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 438 रुपये की गिरावट के साथ 94,840 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 94,900 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 94,500 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें…PSU Bank समेत इन तीन दमदार स्टॉक्स पर BUY की सलाह, दिए गए ₹1,950 तक के टारगेट

चांदी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 307 रुपये की तेजी के साथ 97,562 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 97,255 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 385 रुपये की तेजी के साथ 97,640 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 97,740 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 97,545 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरम, चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव में नरमी और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,283.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,294.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 22.30 डॉलर की गिरावट के साथ 3,272.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव पिछले महीने 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.11 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.16 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.16 डॉलर की तेजी के साथ 33.32 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें…Stocks to Watch today: SAIL से लेकर IRCTC, IndusInd Bank, Tata Chemicals, HG Infra तक, 29 मई को इन 12 स्टॉक्स पर रखें नजर

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 94,900 95,278 94,840
चांदी 97,562 97,255 97,640
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,283.70 3,294.90 3,272.60
चांदी 33.11 33.16 33.32

First Published - May 29, 2025 | 10:11 AM IST

संबंधित पोस्ट