facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

Gold Rate Update: शुक्रवार की पिटाई के बाद सोने ने आज दिखाया दम, MCX पर भाव फिर 57 हजार के पार

पिछले हफ्ते गुरुवार को सोने की कीमत इंट्रा डे ट्रेडिंग में 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी।

Last Updated- February 06, 2023 | 2:19 PM IST
gold Silver price today

Gold Mid Session Update -पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच एमसीएक्स (MCX) पर आज यानी सोमवार को सोने (gold) में तेजी देखी गई और कीमतें फिर 57 हजार के स्तर के ऊपर पहुंच गई। इससे पहले एमसीएक्स पर शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई थी। जबकि पिछले हफ्ते गुरुवार को सोने की कीमत इंट्रा डे ट्रेडिंग में 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल टाइम हाई (new all-time high) पर पहुंच गई थी। चांदी (silver) की कीमतों में भी फिलहाल मजबूती है।

स्पॉट मार्केट में हालांकि आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट / MCX

(1.25 PM IST) – घरेलू वायदा बाजार (futures market) यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 56,585 रुपये के मुकाबले बढ़कर 56,638 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 57,040 और 56,638 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 454 रुपये यानी 0.80 फीसदी की मजबूती के साथ 57,039 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।

वहीं चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 67,576 रुपये के मुकाबले सुधरकर 67,776 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। 67,990 और 67,630 रुपये प्रति किलोग्राम के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 409 रुपये यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 67,985 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में  गिरावट देखने को मिली।

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 356 रुपये की गिरावट के साथ 57,432 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया । सोना 24 कैरेट (995) और सोना 22 कैरेट (916) भी क्रमश: 355 और 326 रुपये की कमजोरी के साथ 57,202 और 52,608 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए । चांदी की कीमतें भी 1,940 रुपये टूटकर 67,599 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई।

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में आज यानी गुरुवार को स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 1,879.13 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। इससे पहले कीमतें आज गिरकर 6 जनवरी के निचले स्तर 1,863.74 डॉलर प्रति औंस तक चली गई थी। विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.20 फीसदी की मजबूती है। ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार को सोने में 2 फीसदी की गिरावट आई थी।

First Published - February 6, 2023 | 2:11 PM IST

संबंधित पोस्ट