facebookmetapixel
म्युचुअल फंड्स की इक्विटी खरीद ₹4 लाख करोड़ के पार, FPI बिकवाली के बीच भी बरकरार रहा भरोसाStock Market: लगातार चौथे दिन चढ़ा शेयर मार्केट, फाइनैंशियल स्टॉक्स की अगुआई में चढ़े बाजारQ2 में मजबूत रही म्युचुअल फंड की ग्रोथ, इक्विटी और हाइब्रिड फंड्स में बढ़ा निवेशICICI Pru MF का एयूएम ₹10 लाख करोड़ के पार, देश की दूसरी फंड कंपनी बनीमहाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए ₹31,628 करोड़ के मुआवजा पैकेज की घोषणा कीUPI: अब चेहरे की मुस्कान, अंगूठे के स्पर्श से भी होगा पेमेंटपीएम मोदी ने पुतिन को जन्मदिन की बधाई दी, भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुकGST 3.0 में रिफंड होंगे ऑटोमेट! इनकम टैक्स की तरह सरकार लाएगी सिस्टमCabinet Decisions: पीएम गति शक्ति के तहत ₹24,634 करोड़ के 4 ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ रेलवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीNifty-50 ट्रैक करने वाले ये 3 इंडेक्स फंड बने शेयरखान की पसंद, 3 साल में दिया 13% रिटर्न

Gold Prices: ब्याज दरों पर यूएस फेड के फैसले के बाद सोना धडाम! 1500 रुपये से ज्यादा हुआ सस्ता, MCX पर 95,500 के आया नीचे

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में आज सोने के बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट ने 95,381 का इंट्राडे लो बनाया।

Last Updated- May 08, 2025 | 1:39 PM IST
Gold price

Gold prices on 8th May 2025: सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गुरुवार (8 मई) को गिरावट देखी जा रही है। घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में आज दोपहर के कारोबार में सोना 1,432  रुपये की नरमी के साथ 95,658 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया। इससे पहले इसने आज 95,381 का इंट्राडे लो बनाया। एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट पिछले हफ्ते गुरुवार (1 मई)  को 92,055 रुपये तक नीचे गया जबकि 22 अप्रैल को इसने 99,358 का नया रिकॉर्ड  हाई बनाया था।

ग्लोबल मार्केट में बेचमार्क स्पॉट गोल्ड फिलहाल 3,350 डॉलर प्रति औंस से नीचे है। 22 अप्रैल को रिकॉर्ड  3,500 डॉलर के पार जाने के बाद इसकी कीमतें 1 मई  को 3,209.4 डॉलर तक नीचे चली गई थीं।

अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती को लेकर फेड के रुख से सोना दबाव में है। साथ ही अमेरिका और इंग्लैंड के बीच आज होने जा रहे ट्रेड डील के मद्देनजर भी बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven)  सोने की मांग में कमी आई है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने बुधवार को ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। जनवरी में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ये तीसरी बार है, जब फेड ने दरें नहीं बदलीं। फेड ने अगले कुछ महीनों में दरें कम करने का कोई संकेत भी नहीं दिया। फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि टैरिफ को लेकर अनिश्चितता है और महंगाई के साथ बेरोजगारी को लेकर चिंता बनी हुई है, इसलिए हम आगे आंकड़े देखेंगे, फिर जो सही लगा वो करेंगे।

Also Read: लगातार छठे महीने गोल्ड पर चीन ने लगाया दांव! फिर भी भारत से इस मामले में रह गया पीछे

फेड की इस कमेंट्री के बाद अमेरिका में सितंबर से पहले ब्याज दरों में कटौती की संभावना क्षीण पड़ गई है जबकि इससे पहले बाजार को उम्मीद थी कि शायद जुलाई से अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत करे।

इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार गतिरोध को दूर करने को लेकर दोनों देशों की तरफ से किए जा रहे प्रयासों  से भी ग्लोबल लेवल पर बनी अनिश्चितता में थोड़ी कमी आई है और सोने पर दबाव बना है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट गुरुवार को दोपहर के कारोबार (1:00 PM IST) में 1,184 रुपये यानी 1.22 फीसदी की नरमी के साथ 95,906 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 233 रुपये चढ़कर 97,323 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 97,323 रुपये के हाई और 95,381 रुपये के लो के बीच कारोबार किया ।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)

तारीख कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
8 मई 2025 गोल्ड जून  कॉन्ट्रैक्ट 97,090 97,323 97,323 95,381 95,906 -1,184 (-1.22%)

(Source: MCX 1:00 pm IST)

घरेलू स्पॉट मार्केट

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) गुरुवार को शुरुआती कारोबार में पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार की क्लोजिंग के मुकाबले 1,402 रुपये गिरकर 96,024 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया। बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर यह 97,426 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था। 2 मई को शुरुआती कारोबार में यह 93,393 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे चला गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड मई 2025  (क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम) मई 2025 (ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम) बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 97,426 96,024 -1,402
गोल्ड 24 कैरेट (995) 97,036 95,640 -1,396
गोल्ड 22  कैरेट (916) 89,242 87,958  -1,284
सिल्वर/kg 95,774 94,600 +1,174

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड (spot gold) कारोबार के दौरान आज  3,414.75 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 3,320.47 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.64 फीसदी की गिरावट  के साथ 3,342.87 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX JUN′25) भी आज कारोबार के दौरान 3,422 डॉलर और 3,325.40 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 1.14 फीसदी की नरमी के साथ 3,353.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड और यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स मंगलवार (22 अप्रैल) को क्रमश: 3,500.05 और 3,509.90 डॉलर के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce)

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
8 मई 2025 गोल्ड जून कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

3,422.80 3,448.10 3,448.20 3,367 3,353.30 -38.60 (-1.14%)
8 मई 2025 स्पॉट गोल्ड 3,364.48 3,364.48 3,414.75 3,320.47 3,342.87 -21.61 (-0.64%)

Source: Bloomberg (1:00 PM IST)

 

First Published - May 8, 2025 | 1:30 PM IST

संबंधित पोस्ट