Gold Price Update: ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों के बीच एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमत गुरुवार को एक बार फिर 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर पहुंच गई। बुधवार को सोना 275 रुपये की नरमी के साथ 58,973 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले 4 मई 2023 को एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट बढ़कर 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। हालांकि घरेलू हाजिर बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है।
घरेलू वायदा बाजार (futures market) यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 58,973 रुपये के मुकाबले चढ़कर 59,130 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 59,130 और 58,906 के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 67 रुपये यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 59,040 रुपये प्रति 10 ग्राम देखा गया।
वहीं चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस यानी 69,972 रुपये के मुकाबले 69,989 रुपये प्रति किलोग्राम खुला। 70,243 और 69,760 रुपये प्रति किलोग्राम के रेंज में कारोबार करने के बाद यह 254 रुपये यानी 0.36 फीसदी की मजबूती के साथ 70,226 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।
Also Read: Tomato price relief: अब घटने लगे टमाटर के भाव, आगे और सस्ता होगा!
घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली।
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) आज 235 रुपये की कमजोरी के साथ 58,902 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया । सोना 24 कैरेट (995) और सोना 22 कैरेट (916) भी क्रमश: 235 और 215 रुपये की नरमी के साथ 58,666 और 53,954 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किए गए । चांदी की कीमतें भी 86 रुपये की गिरावट के साथ 70,041 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई।
डॉलर में फिसलन की वजह से ग्लोबल मार्केट में स्पॉट (हाजिर) गोल्ड 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 1,919.92 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। हालांकि अभी भी कीमतें तकरीबन एक महीने के निचले स्तर पर है। विश्व की 6 प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के प्रदर्शन को दर्शाने वाले यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) में फिलहाल 0.28 फीसदी की गिरावट है। यूएस डॉलर इंडेक्स में कमजोरी से अन्य करेंसी में सोने की कीमतों में तेजी आ जाती है। मार्केट को अमेरिका में आज आने वाले महंगाई (CPI) के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार है।
ग्लोबल लेवल पर बैंकिंग संकट को लेकर बने डर के कम होने और अमेरिका में डेट-सीलिंग को लेकर जारी गतिरोध के सुलझने के बाद गोल्ड की कीमतें मई के अपने हाई से (मई 2023 की शुरुआत में कीमतें कमोबेश ऑल टाइम हाई तक ऊपर चली गई थी) तकरीबन 7 फीसदी तक टूट चुकी है। ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी के बीच फेड सहित अन्य केंद्रीय बैंकों की तरफ से आई हॉकिश टिप्पणियां भी कीमतों पर दबाव की बड़ी वजह बनी। क्योंकि ब्याज में लगातार बढ़ोतरी की वजह से यूएस डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (US Bond Yield) दोनों में मजबूती आई। यूएस डॉलर इंडेक्स में तेजी से अन्य करेंसी में सोने की कीमतों में नरमी आ जाती है। वहीं यदि आप गोल्ड होल्ड करते हैं तो अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़त गोल्ड के अपॉर्चुनिटी कॉस्ट को बढ़ा देती है। क्योंकि सोने पर आपको कोई यील्ड नहीं मिलता।
इस बीच दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) SPDR Gold Trust की होल्डिंग घटकर मार्च के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है ।
Also Read: महंगाई से मिल सकती है राहत, सरकार खुले बाजार में और बेचेगी गेहूं, चावल
जानकारों के अनुसार गोल्ड में शानदार तेजी तभी आ सकती है और यह नए रिकॉर्ड तभी बना सकता है जब ग्लोबल इकोनॉमी पर व्यापक और दीर्घकालिक दबाव स्पष्ट बनता दिखे। वहीं जब तक अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बेहद मजबूत नहीं होती है गोल्ड हल्की तेजी के साथ दायरे में रह सकता है।