facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

Gold Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, MCX पर 97,450 रुपये के करीब पहुंचा भाव; चांदी हुई सस्ती

Gold-Silver Price Today: घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 97,450 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,07,450 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- July 03, 2025 | 10:32 AM IST
Gold and Silver rate today
Representative Image

Gold Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई। लेकिन बाद में सोने के भाव में सुधार देखा जाने लगा। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 97,450 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,07,450 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में भाव लुढ़क गए। सोना गिरावट के साथ ही खुला।

सोना सुस्त शुरुआत के बाद चढ़ा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 1 रुपये की गिरावट के साथ 97,389 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 97,390 रुपये था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 60 रुपये की तेजी के साथ 97,450 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 97,500 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 97,389 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,01078 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी की चमक पड़ी फीकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 107 रुपये की गिरावट के साथ 1,07,411 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,07,518 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 61 रुपये की गिरावट के साथ 1,07,457 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,0,7,457 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,07,313 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,09,748 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज शुरुआत के बाद लुढ़के

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। हालांकि बाद में इनके भाव लुढ़क गए। Comex पर सोना 3,369 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,359.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.30 डॉलर की गिरावट के साथ 3,357.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 36.79 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 36.72 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.12 डॉलर की गिरावट के साथ 36.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 97,389 97,390 97,450
चांदी 1,07,411 1,07,518 1,07,457
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,369 3,359.70 3,357.40
चांदी 36.79 36.72 36.60

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - July 3, 2025 | 10:07 AM IST

संबंधित पोस्ट