Gold-Silver Price Today: घरेलू बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। चांदी के वायदा भाव ने आज नया रिकॉर्ड बना लिया। सोमवार को दोनों के वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,05,200 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,24,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सोना हुआ महंगा
सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 75 रुपये की तेजी के साथ 1,04,850 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,04,785 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 475 रुपये की तेजी के साथ 1,05,260 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,05,300 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,04,850 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस महीने 1,05,937 के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही और इसके भाव सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 588 रुपये की तेजी के साथ 1,25,249 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,24,661 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 139 रुपये की तेजी के साथ 1,24,800 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,25,249 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,24,707 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने आज 1,25,249 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।