कमोडिटी

Gold at new record high: सोने ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, MCX पर 86,500 के पार; इस साल अब तक 12 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं भाव

घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना 24 कैरेट बुधवार को 740 रुपये की मजबूती के साथ 86,430 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 19, 2025 | 4:42 PM IST

Gold prices on 19th Feb 2025: सोने में आज फिर रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिल रही है। स्पॉट और फ्यूचर्स दोनों में सोने की घरेलू कीमत बुधवार को अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। घरेलू स्पॉट मार्केट में जहां सोना शुरुआती कारोबार में 86,430 रुपये के नए रिकॉर्ड हाई पर दर्ज किया गया, वहीं MCX पर बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट कारोबार के दौरान 86,549 रुपये की नई ऊंचाई तक ऊपर गया।

ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड आज पहली बार 2,947 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया। गोल्ड में किस कदर तेजी है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि सर्फ इस साल अब तक इसने नौ दफे रिकॉर्ड हाई बनाया है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर, फार्मास्युटिकल आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद ग्लोबल इकॉनमी में जबरदस्त अनिश्चितता की स्थिति पैदा हुई है जिससे निवेश के सुरक्षित विकल्प (safe-haven) के तौर पर इस बेशकीमती धातु की मांग में तेजी देखी जा रही है। जानकारों के अनुसार ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति से आने वाले दिनों में दुनिया में ट्रेड वॉर गहरा सकता है जिससे ग्लोबल इकॉनमी को महंगाई और मंदी का इकट्ठे सामना करना पड़ सकता है जो गोल्ड के लिए बेहद अनुकूल है। 

सेंट्रल बैंकों की तरफ से हो रही खरीदारी और इन्वेस्टमेंट डिमांड भी गोल्ड की कीमतों के लिए सपोर्टिव हैं।

हालांकि अमेरिका में पहली छमाही में ब्याज दरों में कटौती की संभावना क्षीण हो गई है। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे नहीं जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की मांग घट जाती है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (3.30 PM IST) 388 रुपये यानी 0.45 फीसदी की मजबूती के साथ 86,501 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 55 रुपये फिसलकर 86,058 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 86,503 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 85,950 रुपये के लो के बीच कारोबार किया।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे हाई इंट्राडे लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
19 फरवरी 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 86,113 86,058 86,549 85,950 86,501 +388 (+0.45%)

Source: MCX (3:30 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) बुधवार को शुरुआती कारोबार में पिछले दिन (मंगलवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 740 रुपये चढ़कर 86,430 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। मंगलवार 18 फरवरी को कारोबार की समाप्ति पर यह 85,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 18 फरवरी 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

19 फरवरी 2025 (ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम) बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 85,690 86,430 +740
गोल्ड 24 कैरेट (995) 85,347 86,084 +737
गोल्ड 22  कैरेट (916) 78,492 79,170 +678
सिल्वर/kg 96,023 97,000 +977

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में भी बुधवार को सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया। स्पॉट गोल्ड (spot gold)  आज कारोबार के दौरान 2,947.05 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड हाई तक ऊपर और 2,924.32 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 2,943.16 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस अप्रैल गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX APR′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,964.40 डॉलर और 2,942.30 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 2,962.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। पिछले मंगलवार (11 फरवरी) को बेंचमार्क यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 2,968.50 डॉलर प्रति औंस के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce)  

 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे हाई इंट्राडे लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
19 फरवरी 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

2,949 2,954.10 2,964.40 2,942.30 2,962.30 +13.30 (+0.45%)
19 फरवरी 2025 स्पॉट गोल्ड 2,935.3 2,935.3 2,947.05 2,924.32 2,943.16 +7.86(-0.27%)

Source: Bloomberg (3:30 PM IST)

 

 

First Published : February 19, 2025 | 3:24 PM IST