कमोडिटी

Gold and silver price today: सोने में मजबूती के साथ ₹97,249 पर शुरू हुआ कारोबार, ₹1 लाख के पार टिका है चांदी का भाव

Gold, silver price today: खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 97,250 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,06,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- June 11, 2025 | 10:15 AM IST

Gold and silver price today: सोने चांदी के वायदा भाव में बुधवार (11 जून) को तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के भाव तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 97,250 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,06,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना चांदी-तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Gold Rate Today: सोना के भाव में तेजी

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 347 रुपये की तेजी के साथ 97,249 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 96,902 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 351 रुपये की तेजी के साथ 97,253 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 97,276 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 97,210 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें…Stock market Open: बाजार में कंसोलिडेशन का माहौल, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर; निफ्टी 25125 के करीब, Liquor Stocks फिसले

Silver Rate Today: चांदी भी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 151 रुपये की तेजी के साथ 1,06,900 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,06,749 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 36 रुपये की तेजी के साथ 1,06,785 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,0,6,900 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,06,744 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,07,171 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,344.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,343.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 16.70 डॉलर की तेजी के साथ 3,360.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 36.67 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 36.64 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 36.74 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Also Read: Axiom-4 mission: फॉल्कन-9 रॉकेट में लीक के चलते लॉन्चिंग टली, मिशन में हैं भारत के पहले ‘गगनयात्री’ शुभांशु शुक्ला

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 97,249 96,902 97,253
चांदी 1,06,900 1,06,749 1,06,785
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,344.30 3,343.40 3,360.10
चांदी 36.67 36.64 36.74

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published : June 11, 2025 | 9:44 AM IST