facebookmetapixel
Children’s Mutual Funds: बच्चों के भविष्य के लिए SIP, गुल्लक से अब स्मार्ट निवेश की ओरDPDP एक्ट से बदलेगी भारत की डिजिटल प्राइवेसी की दुनिया: DSCI CEOसीनियर सिटिजन्स के लिए FD पर 8% तक का ब्याज, ये 7 छोटे बैंक दे रहे सबसे ज्यादा रिटर्नMarket Outlook: विदेशी निवेशकों का रुख, डॉलर की चाल, व्यापक आंकड़े इस सप्ताह तय करेंगे शेयर बाजार की दिशाSMC Bill 2025: क्या घटेगी सेबी की ताकत, निवेशकों को मिलेगा ज्यादा भरोसा? जानिए इस विधेयक की खास बातेंघर बनाने का सपना होगा आसान, SBI का होम लोन पोर्टफोलियो 10 ट्रिलियन पार करेगाMCap: 6 बड़ी कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹75,257 करोड़; TCS-Infosys की छलांगVedanta डिमर्जर के बाद भी नहीं थमेगा डिविडेंड, अनिल अग्रवाल ने दिया भरोसाRailway Fare Hike: नए साल से पहले रेल यात्रियों को झटका, 26 दिसंबर से महंगा होगा सफर; जानें कितना पड़ेगा असरमिनटों में घर बैठे करें Aadhaar-PAN लिंक, नहीं करने पर हो सकती हैं परेशानियां; चेक करें स्टेप्स

Gold Silver Price Today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, MCX पर गोल्ड ₹95,450 के करीब और सिल्वर ₹97,500 के ऊपर

Gold-Silver Price Today: घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 95,450 रुपये, जबकि चांदी के भाव 97,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- May 21, 2025 | 10:15 AM IST
Gold Silver Price Today
Gold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में उछाल

Gold-Silver Price Today, May 21: सोने चांदी के वायदा भाव आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 95,450 रुपये, जबकि चांदी के भाव 97,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है।

सोने के भाव चमके

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 503 रुपये की तेजी के साथ 95,344 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 94,841 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 610 रुपये की तेजी के साथ 95,451 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 95,526 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 94,344 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें…Q4 results today

चांदी भी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 159 रुपये की तेजी के साथ 97,447 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 97,288 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 248 रुपये की तेजी के साथ 97,536 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 97,644 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 97,447 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगे हुए सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,293 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,284.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 24.10 डॉलर की तेजी के साथ 3,308.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव पिछले महीने 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.27 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.17 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.08 डॉलर की तेजी के साथ 33.25 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें…Stocks To Buy Today: Motilal Oswal के एक्सपर्ट ने आज 2 PSU स्टॉक्स को दी खरीदने की सलाह, चेक करें TL; SL

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 95,344 94,841 95,451
चांदी 97,447 97,288 97,536
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,293 3,284.10 3,308.70
चांदी 33.27 33.17 33.25

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - May 21, 2025 | 10:11 AM IST

संबंधित पोस्ट