कमोडिटी

सोना और चांदी हुआ महंगा, सरकार ने किया इंपोर्ट टैरिफ वैल्यू में इजाफा

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- December 16, 2022 | 5:15 PM IST

सरकार ने गोल्ड और सिल्वर पर इंपोर्ट टैरिफ वैल्यू (import tariff value) में बढ़ोतरी की है। अब गोल्ड पर इंपोर्ट टैरिफ वैल्यू 582 डॉलर प्रति 10 ग्राम और सिल्वर पर 771 डॉलर प्रति किलो रहेगी। पिछले महीने के पहले पखवाड़े (fortnight) के दौरान इंपोर्टेड गोल्ड पर टैरिफ वैल्यू 565 डॉलर प्रति 10 ग्राम और सिल्वर पर 699 डॉलर प्रति किलो फिक्स की गई थी।

इंपोर्ट टैरिफ वैल्यू वह बेस प्राइस है, जिस पर कस्टम ड्यूटी लगाई जाती है ताकि अंडर-इनवॉइसिंग को रोका जा सके। इसे हर पखवाड़े में रिवाइज किया जाता है ताकि ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम में होने वाले उतार-चढ़ाव को इसमें शामिल किया जा सके। इंपोर्टेड गोल्ड और सिल्वर पर टैरिफ वैल्यू में बढ़ोतरी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स ने नोटिफाई किया है।

सोने के आयात पर फिलहाल 15 फीसदी बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी लगता है।

इस बीच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने का बेंचमार्क फरवरी वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 54,107 रुपये के मुकाबले 50 रुपये बढ़कर 54,157 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 54,222 और 54,026 रुपये के दायरे में कारोबार करने के बाद यह 93 रुपये यानी 0.07 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 54,200 रुपये प्रति 10 ग्राम देखा गया।

जबकि चांदी का बेंचमार्क मार्च वायदा आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 67,818 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 145 रुपये गिरकर 67,673 रुपये प्रति 10 ग्राम खुला। 67,801 और 67,320 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करने के बाद 130 रुपये यानी 0.19 फीसदी की नरमी के साथ 67,688 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

First Published : December 16, 2022 | 5:05 PM IST