facebookmetapixel
₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?

भारत में ईंधन की मांग 7 माह के उच्च स्तर पर पहुंची: PPAC

रसोई गैस की बिक्री 5.6 प्रतिशत बढ़कर 26.3 लाख टन हो गया है, जबकि नाफ्था की बिक्री 27.9 प्रतिशत बढ़कर करीब 13.3 लाख टन हो गई है।

Last Updated- January 08, 2024 | 9:40 PM IST
Delhi to impound old vehicles at fuel stations starting July 1: CAQM

तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग ऐंड एनालिसिस सेल (PPAC) के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में देश की ईंधन की खपत बढ़कर करीब 200.54 लाख टन हो गई, जो 7 महीने का शीर्ष स्तर है।

दिसंबर महीने में कुल खपत नवंबर के 188.9 लाख टन की तुलना में 6.2 प्रतिशत बढ़ी है। यह एक साल पहले की तुलना में करीब 2.6 प्रतिशत ज्यादा है।

LSEG में विश्लेषक एहसान उल हक ने कहा, ‘त्योहार के मौसम की वजह से मांग हाल के महीनों में तेजी से बढ़ी है। मांग में बढ़ोतरी जारी रहेगी, लेकिन यह सुस्त रह सकती है क्योंकि 2023 मजबूत साल रहा है।’

मुख्य रूप में ट्रकों और कमर्शियल उपयोग के वाहनों में इस्तेमाल होने वाले डीजल की बिक्री पिछले महीने की तुलना में 0.9 प्रतिशत बढ़कर 76 लाख टन हो गई है। वहीं दिसंबर में पेट्रोल की बिक्री इसके पहले के महीने की तुलना में 4.5 प्रतिशत कम होकर 29.9 लाख टन रह गई है।

दिसंबर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों की बिक्री बढ़ी है, जबकि भारी छूट के बावजूद छोटी कारों की बिक्री कम हुई है।

हक ने कहा, ‘कार की बिक्री मजबूत है, जिसकी वजह से मांग बेहतर रहेगी, लेकिन नई कारों में ईंधन की खपत कम हो रही है। कारों पर कुछ प्रतिबंध लगने का भी असर भी पड़ सकता है, लेकिन फरवरी से स्थिति सुधरेगी।’

सड़क बनाने के काम आने वाले तारकोल की बिक्री नवंबर की तुलना में 12.9 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं फ्यूल ऑयल का इस्तेमाल दिसंबर में 9.6 प्रतिशत बढ़ा है।

रसोई गैस की बिक्री 5.6 प्रतिशत बढ़कर 26.3 लाख टन हो गया है, जबकि नाफ्था की बिक्री 27.9 प्रतिशत बढ़कर करीब 13.3 लाख टन हो गई है।

First Published - January 8, 2024 | 9:40 PM IST

संबंधित पोस्ट