कमोडिटी

Delhi Gold Silver Rate: सोने के दाम में आई कमी, चांदी का रेट बरकरार

कीमतों में गिरावट के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 95 रुपये टूटकर 59,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया

Published by
भाषा   
Last Updated- July 10, 2023 | 6:26 PM IST

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 95 रुपये टूटकर 59,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई थी। चांदी की कीमत 72,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

वैश्विक बाजारों में सोना नुकसान के साथ 1,923 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 23.09 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी।

Also read: टमाटर पर टिक गईं रेस्तरां की नजर, आम लोगों पर कैसे पड़ेगा असर? मालिकों ने बताया

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में मजबूती से सोने में कारोबार की शुरुआत कुछ नकारात्मक रुख के साथ हुई।

First Published : July 10, 2023 | 6:26 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)