ऑनलाइन पंजीयन सुविधा मिलेगी कपास निर्यातकों को

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 8:06 AM IST

कपास निर्यातकों को कपड़ा आयुक्त कार्यालय(मुंबई)से निर्यात अनुबंधों के आवश्यक प्रमाण के लिए ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा मिल सकती है।


वस्त्र आयुक्त कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि कपास निर्यात के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जल्द ही हकीकत बन जाएगा।  उन्होंने बताया कि कपास निर्यात अनुबंधों के ऑनलाइन पंजीयन संबंधी साफ्टवेयर तैयार है और एक सप्ताह या पंद्रह दिनों में इसे शुरू कर दिया जाएगा। 

इस सुविधा के शुरू करने के बाद कपास निर्यातक कंपनियां ऑनलाइन आवेदन भेज सकती हैं। सरकार की इस पहल पर चर्चा करते हुए ‘कंफेडरेशन ऑफ इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री’ के सचिव डी के नायर ने कहा ‘सरकार के इस कदम से कपास निर्यातकों को पंजीयन कराने में आसानी हो जाएगी। 

विदेश व्यापार महानिदेशक ने मुंबई टेक्सटाइल के साथ मिलकर आयात और निर्यात के लिए पंजीयन प्रमाणपत्र जारी करने संबंधी आईईसी कोड जारी किया है।

First Published : December 9, 2008 | 11:09 PM IST