शुक्रवार को सेंसेक्स में हुई भारी गिरावट का असर कमोडिटी बाजार पर भी दिखा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के कारोबार का ग्राफ दशहरे से ठीक पहले हुए कारोबार के मुकाबले काफी नीचे आया।
एमसीएक्स के कॉमडेक्स में 2.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 2444.23 अंकों पर बंद हुआ। इसके अलावा मेटल, एनर्जी और कृषि इंडेक्स का हाल भी कमोबेश कॉमडेक्स जैसा ही था। मेटल इंडेक्स में 38.76 अंकों की गिरावट, एनर्जी इंडेक्स में 129.56 अंकों की गिरावट और एग्री यानी कृषि इंडेक्स में 4.57 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
शेयर बाजार में हुई गिरावट के चलते कारोबार का आलम ये था कृषि जिंसों में इलायची को छोड़कर किसी जिंस में बढ़त देखने को नहीं मिली। एल्यूमीनियम, तांबा, सीसा, निकल यानी सभी में गिरावट दर्ज की गई। मेंथा और जूट में भी गिरावट दर्ज की गई।