और बाजार में खनका सोना

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:45 PM IST

दुनियाभर के शेयर बाजारों में भले ही दहशत का माहौल हो, लेकिन सर्राफा बाजार में सोने की चमक निखर रही है।
अमेरिकी बैंकों के दिवालिया होने के बाद सुरक्षित निवेश के लिए निवेशकों का सोने पर टूट पड़ने से इसकी कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई और सोने के हाजिर भाव ने 13,000 की मनोवैज्ञानिक सीमा पार कर ली।

मुंबई सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 10.76 फीसदी उछल कर प्रति दस ग्राम 13020 रुपये पर पहुंच गई। यानी सोने की कीमत में 1265 रुपये का उछाल आया। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,205 रुपये की तेजी के साथ 13,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जानकारों के मुताबिक, सोने की कीमतों में एक दिन में इतनी तेजी पिछले कई दशकों में नहीं देखी गई थी।

First Published : September 18, 2008 | 11:35 PM IST