Categories: बजट

कम हो सकती है पेट्रोल, डीजल और कुकिंग गैस की कीमतें!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 7:40 AM IST

पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और कुकिंग गैस की कीमतों में संभवत: शनिवार को कटौती की घोषणा की जा सकती है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पेट्रोल की कीमतें 5 रुपये प्रति लीटर कम हो सकती है। इसके साथ डीजल 2 रुपये प्रति लीटर और कुकिंग गैस में 20 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की जा सकती है।
इस बाबत चुनाव आयोग ने कहा है कि यह कदम राष्ट्र के हित में है, इसलिए इसे चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जाएगा।
हालांकि जम्मू और कश्मीर में दो चरण के चुनाव अगले महीने होने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगर तेल की कीमतें कम होंगी, तो महंगाई दर भी घटेगी, जो 22 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 8.4 फीसदी तक आ गया है।

First Published : December 5, 2008 | 2:15 PM IST