Categories: बजट

अंतरिम रेल बजट: यात्री और माल गाड़ियों की बढ़ेंगी क्षमता

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 12:57 AM IST

रेल मंत्री लालू प्रसाद ने वर्तमान संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार का अंतिम अंतरिम रेल बजट प्रस्तुत किया।
यह रेल बजट वित्त वर्ष 2009 की शुरुआती चार महीनों के लिए है।
लालू प्रसाद ने अपने अभिभाषण में कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की-
– एसी-1, एसी-2, एसी-3 और एसी-चेयरकार के किराये में होगी 2 फीसदी की कटौती
– यात्री गाड़ियों की क्षमता 22 फीसदी बढ़ेगी
– मालगाड़ियों की क्षमता 78 फीसदी बढ़ेगी
– कश्मीर को जोड़ा जाएगा रेल मार्ग से
– वर्ष 2008-09 में एक हजार किलोमीटर लंबी रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया गया

First Published : February 13, 2009 | 6:45 PM IST